Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: "सदन में खड़े हो तो जवाब देना ही होगा", भजनलाल सरकार पर भड़के टीकाराम जूली, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान विधानसभा में भरतपुर-बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक पर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा।

Rajasthan: "सदन में खड़े हो तो जवाब देना ही होगा", भजनलाल सरकार पर भड़के टीकाराम जूली, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। सदन में बोलते हुए जूली ने कहा, कितनी हैरानी वाली बात है। अगर विपक्ष सवाल नहीं पूछता तो कहते हैं विपक्ष कार्यवाही बाधित कर रहा है। अब जब हम सवाल पूछ रहे हैं तो सरकार के मंत्री जवाब देने की बजाय बातें गोल-गोल घुमा रहे हैं। कुल मिलाकर पॉइंट टू पॉइंट सवाल के जवाब देने पर इन्हें पेट में दर्द हो गया है। 

"सरकार नहीं चाहती विपक्ष सवाल पूछे"

टीकाराम जूली यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा ,सत्ता पक्ष को पसंद नहीं है कि उनसे कोई सवाल पूछे। पिछली बार सीपी जोशी ने नियम लागू किया तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हर सवाल पर प्रश्न खड़ा करते थे। हालांकि मैं तो दो तीन ही प्रश्न पूछता हूंछ उसके बाद भी सरकार जवाब नहीं देती। विधायक कह रहे हैं सड़के खराब है तो इसे ठीक करने का दायित्व किसका है। जवाब विधायक से नहीं बल्कि विभाग से मंत्री से चाहिए। आखिर अब सत्ता में रहते हुए कर क्या कर रहे हैं। 

"सदन में पूछे सवाल का जवाब देना ही होगा"

नेता प्रतिपक्ष बोले, कुछ भी पूछो तो मंत्री जवाब देने से बचते हैं। आप लोकतांत्रिक देश का हिस्सा है। जहां विपक्ष के सवालों का जवाब देना सरकार का कर्तव्य हैय़ आपके मंत्री कहते हैं कि मैं बिना तथ्यों की बात करता हूं तो मैं आपको चैलेंज करता हूं कि बीजेपी ने ऐसे कितने नेता के बारे में मैं गिना सकता हूं। जो बिना तथ्यों के कुछ भी बोलते रहते हैं। मैं जनता की आवाज उठा रहा हूं इसलिए बीजेपी को दर्द हो रहा है। ये लोग खुद जवाब न देकर सदन चलने नहीं देते और फिर हम पर आरोप लगाते हैं। अगर सदन में सवाल पूछा गया है तो सरकार को जवाब देना ही होगा।