Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: युवा विधायक ने लगाई सरकार की क्लास, स्वास्थय मंत्री बोले- अभी हमारे पास तीन साल ! Watch Video

राजस्थान विधानसभा में विधायक मनीष यादव ने गर्भवती महिलाओं को घी देने की योजना पर सवाल उठाए। स्वास्थ्य मंत्री ने योजना के कार्यान्वयन पर जानकारी दी।

Rajasthan: युवा विधायक ने  लगाई सरकार की क्लास, स्वास्थय मंत्री बोले- अभी हमारे पास तीन साल ! Watch Video

जयपुर। विधानसभा सदन में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। हालांकि इस वक्त युवा विधायक मनीष यादव का वीडियो सामने आया है। जहां वह सरकार से धारदार सवाल पूछ रहे हैं। उनके तेवर देख पक्ष-विपक्ष दोनों सन्न रह गए। मनीष ने एक के बाद एक लगातार सरकार से सवाल दागे। सबसे पहले ये वीडियो देखिए-

गर्भवती महिलाओं को घी देने की योजना

भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए मनीष यादव ने कहा, 2023 के संकल्प पत्र में राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं को पांच लीटर घी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है। सरकार को ढेड़ साल से ज्यादा का वक्त बीच चुका है। सरकार अपनी 80 फीसदी योजनाओं को पूरा करने का दावा करती है लेकिन इस योजना को अभी तक अमल नहीं लाया गया है। ये जानते हुए भी, गर्भवती महिलाओं नौर नवजाद शिशुओं के लिए घी कितना जरूरी है। मैं सरकार से पूछना चाहूंगा, इस कब तक पूरा किया जाएगा क्योंकि आप तो अपनी योजनाएं पूरी करने का दावा करते हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दिया जवाब

वहीं, मनीष यादव के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, छह जिले टोंक, धौलुपर, बांसवाड़ा, झुंझनु, बारां, चुरू और जैसलमेर। में बीपीएल कार्ड धारकों को डिलीवरी के पहले तीन से छह महीनें तक तीन लीटर घी दिया जाता है। जब बच्चे के जन्म के बाद इन्हें 2 लीटर घी दिया जाता है। जबकि आस्था कार्ड, सहौरिया परिवार, कठौली जनजाति समेत कई लोगों को पांच लीटर घी दिया जाता है। जिस पर मनीष यादव कहते हैं, हम स्पष्ट जवाब चाहते हैं, आप महिलाओं से किया हुआ वादा कम पूरा करेंगे। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं, अभी साढ़े 3 साल पड़े हैं हमारी सरकार के। कोशिश करेंगे, सभी को घी दिया जाए।