Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: टीकाराम जूली पर भड़कीं दीया कुमारी, बोलीं- पूर्व में आपकी सरकार ने किया क्या...

राजस्थान विधानसभा में दीया कुमारी और टीकाराम जूली के बीच हुई तीखी बहस ने सियासी फिजा को बदल दिया है। जानिए इस बहस में पारदर्शिता और सरकार की योजनाओं पर क्या कहा गया।

Rajasthan: टीकाराम जूली पर भड़कीं दीया कुमारी, बोलीं- पूर्व में आपकी सरकार ने किया क्या...

जयपुर। राजस्थान में आजकल सियासी फिजा बदली हुई है। हर जगह चर्चा हो रही है तो केवल विधानसभी सत्र की। जनवरी महीने से शुरू हुआ सदन में किरोड़ीलाल मीणा से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई मुद्दे छाए रहे। एक बार फिर सदन में पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। खास बात थी, ये बहस किसी और के बीच नहीं बल्कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच थी। दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए- 

सदन में गरजीं दीया कुमारी 

अपनी बात रखते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा,यदि ऐसी कोई सड़क है, जिसे देखकर लगता है, रिपेयरिंग या फिर किसी अन्य चीज की जरूरत है। तो बिना संकोच के मुझे बताएं। हम आपकी बात सुनकर उसपर कार्य करेंगे। इस पर टीकाराम जूली कहते हैं, सीएम ने कह था, विधायक जो प्रस्ताव देंगे। उस पर विचार किया जाएगा। ऐसे में कमेटी विधायकों का प्रस्ताव लें, इसका तो आश्वसन दें। इसमें पारदर्शिता की जरूरत है। 

"सरकार नहीं रख रही पारदर्शिता"

इस पर दीया कुमारी ने कहा, हमारी सरकार ने कमेटी का गठन किया है। जो हर तरह से विधायकों की अनुशंसा पर काम करेगी। साथ ही मौके पर जाकर परीक्षण भी करेगी। जिस पर टीकाराम जूली कहते हैं, आप चाहे कुछ भी कह लें लेकिन पारदर्शिता की कमी अभी भी है। जिस पर दीया कुमार ने उन्हें कांग्रेस के कार्यकाल की याद दिलाई और कहा, आपकी सरकार ने जो किया है। वह हम कभी होने नहीं देंगे। हमारी सरकार विधायकों की अनुंशसा के बाद ही फैसला लेगी। जबकि पिछली सरकारों ने हमारे विधायकों को पूछा भी नहीं था।