"उनसे मिस्टेक हो गया", रफीक खान को पाकिस्तानी बोलने पर बालमुकुंद आर्चार्य का बयान, कह दी बड़ी बात
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहने पर विवाद बढ़ गया है। रफीक खान ने इसे अपनी गरिमा पर हमला बताया और माफी की मांग की है।

जयपुर। विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा की ओर से कांग्रेस विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी कहे जानें का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस लगातार बीजेपी से माफी मांगने की मांग कर रही है तो वहीं मीडिया के सामने आने पर रफीक खान भी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था सदन के अंदर उनका चरित्र हरण किया गया। कहा, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के सामने भी यह मुद्दा उठाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद से अब कांग्रेस और बीजेपी विधायक आमने-सामने आ गए हैं।
रफीक खान पर बोले बालमुकुंद आचार्य
अब इस मसले पर बीजेपी के तेज तर्रार नेता और विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सफाई दी है। उन्होंने कहा गोपाल शर्मा ने टिप्पणी जानबूझकर नहीं की गई बल्कि गलती से हुई। दावा किया, खुद बीजेपी विधायक इस पर खेद जता चुके हैं। इस दौरान वे कांग्रेस को घेरते हुए भी दिखाई दिए। कहा,जो कांग्रेस इस मुद्दे को उछाल रही है वे यह बताएं कि विधानसभा अध्यक्ष पर हमले की कोशिश क्यों की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तो साफ कह चुके है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। इसके बाद भी बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया और सभी विधायकों का निलंबन वापस ले लिया।
"भारत में क्या मुसलमान होना अपराध"
इससे पहले रफीक खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, क्या अब देश में इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखना भी अपराध हो गया है। अगर एक मुस्लिम विधायक बन गया है तो इसमें भी कोई पाबंदी है। जिस तरह की दरिद्र भाषा बीजेपी इस्तेमाल कर रही है। यह बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इस घटनाक्रम ने मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया है। मैं विधानसभा स्पीकर से निवेदन करता हूं। भविष्य में इस तरह की स्थिति न पैदा हो इसके लिए खास कानून लाया जाए साथी कार्यवाही भी की जाए।