Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2025: पहले दिन का सत्र हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस ने किया विरोध

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बजट तैयार करने के लिए हर विभाग के अधिकारियों और जनता से सुझाव लिए हैं. खासतौर पर किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए नई योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है.

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2025: पहले दिन का सत्र हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस ने किया विरोध

Rajasthan Budget Highlights 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 2025 शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ. यह 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र है, और पहले ही दिन जबरदस्त सियासी हलचल देखने को मिली. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Haribhau Bagade) ने सत्र की शुरुआत में अभिभाषण दिया, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हंगामा करके माहौल गर्मा दिया. हालांकि, राज्यपाल और स्पीकर के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और अभिभाषण पूरा किया गया.

बजट 19 फरवरी को होगा पेश, महिलाओं-किसानों को मिल सकती हैं सौगातें
इस सत्र का सबसे बड़ा आकर्षण 19 फरवरी को पेश होने वाला बजट है. उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) इस बजट को पेश करेंगी. इससे पहले वह एक आंशिक बजट और दो पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं, और यह उनका दूसरा पूर्ण बजट होगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बजट तैयार करने के लिए हर विभाग के अधिकारियों और जनता से सुझाव लिए हैं. खासतौर पर किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए नई योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है.

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा
बजट सत्र शुरू होने से पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने आश्वासन दिया था कि कांग्रेस राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कोई हंगामा नहीं करेगी. लेकिन यह दावा झूठा साबित हुआ.

जैसे ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, कुछ कांग्रेस नेता अपनी सीट से खड़े होकर विरोध जताने लगे. हालांकि, राज्यपाल और स्पीकर के इशारे के बाद मामला शांत हुआ, और अभिभाषण आगे बढ़ा.

आदिवासी क्षेत्रों में पानी की मांग पर विधानसभा में हंगामा
विपक्ष ने आदिवासी इलाकों में पानी की समस्या को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और विधानसभा में जमकर विरोध किया. इस पर राज्यपाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि आदिवासियों के हितों की जिम्मेदारी मेरी है, और मैं इस पर पूरा ध्यान दे रहा हूं.

सरकार और विपक्ष के बीच तीखी टक्कर, बजट सत्र रहेगा दिलचस्प
बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव देखने को मिला. कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आई, वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने भी कैबिनेट मंत्रियों के साथ रणनीति तैयार कर ली है.