Congress Corruption in Rajasthan: एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा...सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
Rajasthan Assembly 2025 Highlights: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम का यह कड़ा रुख कितना असर दिखाता है और क्या सच में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस पाता है या नहीं. राजस्थान की जनता सरकार के हर कदम पर नजर बनाए हुए है.

Corruption Cases in Rajasthan: राजस्थान की सियासत में इन दिनों गरमाहट बढ़ गई है. विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए साफ कर दिया कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने विधानसभा में जोरदार बयान देते हुए कहा, "एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा!"
कांग्रेस पर हमला, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा और विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ घोटाले किए. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राजस्थान को लूटने वालों का हिसाब अब होगा. हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेगी
भ्रष्टाचार के मामलों की होगी जांच
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह भी ऐलान किया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए सभी घोटालों की जांच की जाएगी. चाहे वह जमीन घोटाला हो, खनन घोटाला हो या सरकारी योजनाओं में हुई धांधली – हर मामले को खोला जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.
जनता से किया वादा – न्याय मिलेगा!
सीएम ने अपनी सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता ने हमें बदलाव के लिए वोट दिया है, हम जनता को न्याय दिलाएंगे. अब कोई अफसर या नेता गलत काम करके बच नहीं सकेगा. उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि वे पारदर्शिता से काम करें, वरना सरकार कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी.
विपक्ष का हंगामा, लेकिन सीएम अडिग
सीएम भजनलाल शर्मा के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, लेकिन उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए साफ कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी और किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी.