पहले थप्पड़ फिर गिरफ्तारी ! Prashant Kishor पर हुई पुलिस कार्रवाई से सियासी पारा हाई
बिहार में BPSC एक्जाम दोबारा कराने की मांग कर रहे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांधी मैदान में धरना दे रहे पीके और समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जानिए क्या है पूरा मामला और जन सुराज पार्टी का क्या कहना है?

बिहार भले में कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही हो लेकिन सियासी पारा लगातार हाई है। प्रदेश में बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) पर जमकर बवाल मचा हुआ है। जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर 7वीं पीटी परीक्षा रद्द करने के लिए अनशन में बैठे हुए हैं लेकिन अब उनपर प्रशासन का चाबुक चला है और उन्होंने बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जहां पुलिसकर्मी पीके को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर समर्थकों और युवाओं के साथ गांधी मैदान में धरना दे रहे थे। अचानक से पुलिस आई और ग्राउंड खाली कराने लगी। पुलिस और समर्थकों में झड़प भी हुई। पीके की गिरफ्तारी के विरोध में जन सुराज पार्टी का कहना है, पूरे राज्य में लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जबतक हमारी बात नहीं मानी जाती।
प्रशांत किशोर को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, सुबह 4 बजे पुलिस ने जबरन खाली कराया गांधी मैदान से धरना। #BPSC pic.twitter.com/QEdJ5JyJrB
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 6, 2025
प्रशांत किशोर का मारा थप्पड़ !
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, प्रशांत किशोर आमरण अनशन में बैठे हैं। उनके अगल-बगल समर्थक और छात्र मौजूद है। इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी आती है और उनसे उठने के लिए कहती है। जब पीके नहीं उठते तो वह उन्हें थप्पड़ मारती है। इसके बाद प्रशांत किशोर बेसुध होकर बैठ जाते हैं और उनके समर्थक किसी तरह उन्हें उठाते हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया। सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना शुरू हो गई। हर कोई पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की आचोलना कर रहा है।
छात्रों और समर्थकों से डरकर बिहार पुलिस, प्रशांत किशोर को लेकर पिछले 5 घंटे से इधर-उधर घूम रही है। pic.twitter.com/qbrf1gwcdz
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 6, 2025
जनसुराज पार्टी ने पुलिस पर लगाए आरोप
इससे इतर एक्स पर जन सुराज पार्टी ने एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं। आरोप लगाया, छात्रों और समर्थकों से डरकर बिहार पुलिस, प्रशांत किशोर को लेकर पिछले 5 घंटे से इधर-उधर घूम रही है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है, 13 दिसंबर 2024 को 70वीं BPSC परीक्षा आयोजित की गई थी हालांकि पटना के बापू भवन सेंटर में पेपर लीक होने की बात कही जा रही है। जिसे लेकर सरकार और छात्र आमने-सामने है। BPSC ने बापू भवन में एक्जाम देने आये छात्रों का दोबारा पेपर कराने का आदेश दिया है हालांकि छात्रों का कहना है, इसे पूरी तरह से रद्द कर दोबारा परीक्षा कराई जाए। छात्रों के साथ अब जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर भी मैदान में उतर आये और अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहा था जब छात्रों की मांगे पूरी नहीं होती। वह अनशन पर बैठे रहेंगे। हालांकि इसी बीच पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।