योगी की 'धमक' का दिखा कश्मीर में असर, चल गया 'गद्दारों' के आशियाने पर 'बुलडोजर', घबराया पाकिस्तान !
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। मोदी और योगी सरकार का कड़ा एक्शन, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई। जानें पूरी खबर।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में जिस तरह आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया। घटना से पूरे देश का खून खौल रहा है। खुद प्रधानमंत्री मोदी बिहार में रैली को संबोधित करते हुए कह चुके हैं, आतंक के आकाओं की बची-कुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे। जिसका असर अब दिखने लगा है। भारत सरकार हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रही है। भारत के एक्शन से सरहद पार बैठे हुक्नरामों की नींद उड़ गई है। इतना ही नहीं, अब योगी मॉडल की गूंज कश्मीर तक पहुंच चुकी है और अब भाईजान भी चिंता में बैठे हैं।
योगी आदित्यनाथ का ताबड़तोड़ एक्शन
गौरतलब है, दशहतगर्दों ने यूपी के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहले सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए साफ कह दिया था, अब आतंकवाद आखिरी सांस ले रहा है। पहले अमित शाह का ऑर्डर आया तो तब अब योगी मॉडल की तरह कश्मीर में आतंकियों के घरों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानियों का हर तरह का वीजा रद्द कर दिया है। साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा है। यानी जो पाकिस्तानी वीजा लेकर आए हैं, उन्हें 27 अप्रैल तक पाकिस्तान जाना होगा। सरकार के इस फैसले का असर, भारत पढ़ने आए पाकिस्तानी स्टूडेंट्स भी पड़ेगा।
यूपी से 1800 पाकिस्तान जाएंगे बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त उत्तर प्रदेश में कुल 1800 पाकिस्तानी वीजा लेकर निवास कर रहे हैं। जिनका डाटा जुटाने के लिए योगी की फोर्स यानी प्रशासन एक्टिव है। सभी जिलों का डाटा निकाला जा रहा है। डीजीपी का कहना है, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है, 1800 नागरिकों में कुछ ऐसे भी पाकिस्तानी नागरिक हैं जो पिछले साल वीजा लेकर आए लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। यहां तक उन्होंने CAA के तहत नागरिकता का आवेदन भी नहीं किया है। हालांकि इसमें पाकिस्तान से आए हिंदू शामिल नहीं है। बताया जाता है, पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं ने बड़ी संख्या में नागरिकता के लिए आवेदन किया है।
सेना ने अपनाया योगी मॉडल !
जानकारी के अनुसार, पहलगाम आंतकी हमलों में शामिल दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए सेना बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है। बीते दिन त्राल में सेना के जवान और पुलिस आंतकी आसिफ के घर पहुंची। जहां तलाशी के दौरान उन्होंने भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। जिसके बाद सेना पीछे हटी और घर में धमाका हो गया। जबकि शुक्रवार सुबह आतंकी आदिल का घर बुलडोजर कार्रवाई से ध्वस्त किया गया। आदिल उनमें शामिल था जिसने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों पर गोली बरसाई थी। अब उसके खिलाफ ये बुलडोजर एक्शन होना मायने रखता है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।