Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"ये मोदी-शाह का भारत है डरने वाला नहीं है", पहलगाम आतंकी हमले पर बोले बालमुकुंद आचार्य

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हमले को कायरता करार देते हुए कहा- ये अब मोदी का भारत है, जो जवाब देना जानता है। विपक्ष ने भी घटना की निंदा की है।

"ये मोदी-शाह का भारत है डरने वाला नहीं है", पहलगाम आतंकी हमले पर बोले बालमुकुंद आचार्य

जयपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में कांग्रेस-बीजपी आमने-सामने आ गए हैं। दोनों दलों के नेताओं ने दहशतगर्दों द्वारा किये गए जघन्य अपराध की निंदा की। इसी क्रम में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होने भारत रफ्तार संग Exclusive बातचीत में कहा, बुजदिलों ने फिर पीछे से वार किया है। ये लोग केवल भारत में अशांति लाना चाहते हैं। पहले पश्चिम बंगाल तो अब कश्मीर लेकिन इन लोगों को ये बात भूलनी नहीं चाहिए। ये अब मोदी और शाह के सपनों का भारत है। जो जवाब देना चाहता है। आज पूरा देश एकजुट है और हम इस घटना का मकूल जवाब भी देंगे। 

"कश्मीर में शांति लाई बीजेपी"

भारत रफ्तार से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, पहले कश्मीर पत्थरबाजी, धमाकों और गोला बारूद के लिए जाना जाता था लेकिन जब से बीजेपी ने सत्ता संभाली है। पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में कश्मीर फलफूल रहा है। बस यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है, इसलिए आतंकी हमले कर शांति भंग करने का प्रयास है लेकिन इन लोगों को भूलना नहीं चाहिए। ये वही भारत है जिसने एयर और सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने शहीदों का बदला लिया था। सरकार और सेना अपना काम कर रही है।

विपक्ष के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

इससे इतर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायल़ट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। आप भी देखिए ये ट्वीट 

केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग जारी 

बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया। उस वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे। वह दौरा स्थगित कर वापस भारत लौट आये है। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। गृहमंत्री अमित शाह हालातों का जायजा लेने पहलगाम पहुंचे। वहीं, पीएम मोदी लगातार सुरक्षा बलों के हाई ऑफिर्स के सात मीटिंग कर रहे हैं। जबकि विपक्ष ने देश की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा होने का ऐलान किया है।