Nupur Sharma बयानों को लेकर रहीं चर्चा में, पैग़ंबर से लेकर बहराइच हिंसा तक कही ये बड़ी बातें, मांगनी पड़ी मांफी!
Nupur Sharma Comment Controversy: नूपुर शर्मा ने एक सम्मेलन में बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा किया। उन्होंने कहा कि बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया था। उसे 35 गोलियां मारी गई और नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई। उन्होंने कहा, 'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।'

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही फिर से चर्चा में हैं। नूपुर शर्मा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रही हैं। विवादित बयान के चलते हुए उन्हें निलंबित भी किया गया। वो बीजेपी दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की भी सदस्य थीं। राजनीति में नूपुर शर्मा का नाम पहली बार साल 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में चर्चा में आया था, जब उन्होंने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था यह सीट इसलिए खास थी, क्योंकि इस सीट से आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीली दीक्षित चुनाव लड़ रही थीं। तब उन्हें जीत भले ही नहीं मिली, लेकिन उन्होंने लोगों को प्रभावित किया था।
पैग़ंबर पर टिप्पणी कर मांगी थी माफी
नूपुर शर्मा का नाम सबसे तेजी से साल 2022 में न सिर्फ पूरे देश बल्कि विदेशी मीडिया में भी छाया हुआ था। वाराणसी मस्जिद मामले में उन्होंने पैग़ंबर पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद देश और विदेश में भी उन्हें सजा देने की मांग की जा रही थी। फिर उनकी पार्टी द्वारा उन्हें निलंबित किए जाने के बाद नूपुर शर्मा ने एक बयान जारी किया और कहा कि वो "बिना शर्त" अपनी टिप्पणी वापिस ले रही हैं। हालांकि उन्होंने अपनी टिप्पणी को सही ठहराते हुए ये भी दावा भी किया कि "मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिवजी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ बातें कह दीं।"
बहराइच हिंसा पर बयान दिया, फिर मांगनी पड़ी माफी
नूपुर शर्मा ने एक सम्मेलन में बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा किया। उन्होंने कहा कि बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया था। उसे 35 गोलियां मारी गई और नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई। उन्होंने कहा, 'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।'
नूपुर शर्मा ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा मांगती हूं।''
जब राहुल गांधी के जवाब पर नूपुर शर्मा ने कही थी ये बात
गाजियाबाद के रामप्रस्थ ग्रीन कैंपस में आयोजित एक भागवत कथा के दौरान पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सनातनियों को खत्म करने की एक साजिश हुई, जिसे उन्होंने महसूस किया है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जब ऊंचे पदों पर बैठे लोग ये कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं या जब कुछ अन्य लोग कहते हैं कि सनातनियों का सफाया कर दो, तो उस साजिश को समझना चाहिए। अगर हिंदू हिंसक होता तो अपने ही देश में एक हिंदू बेटी को इतने सुरक्षा घेरे में जिदंगी नहीं गुजारनी पड़ती। उन्होंने कहा कि वो कुछ भी कहें, तो वाह-वाह और अगर मैं कुछ कहूं तो सिर तन से जुदा. ऐसा नहीं चलेगा।
नूपुर शर्मा का ये बयान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिए बयान का जवाब माना गया। राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।
क्रेडिट- मीडिया रिपोर्ट्स