डिप्टी सीएम के लिए विरोधियों से लड़ जाएंगे विनोद जाखड़! प्रेमचंद बैरवा के लिए मैदान में आ गए NSUI अध्यक्ष
राजस्थान NSUI अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बचाव करते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद नेताओं के खिलाफ व्यक्तिगत हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जानिए युवा नेता विनोद जाखड़ के वायरल बयान की पूरी कहानी।

राजस्थान NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ प्रदेश के युवाओं के बीच अलग पहचान रखते हैं। उनके बयान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर बड़ा बयान दिया। कहा, बहुत से आंदोलन में हम उपमुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े हो जाते है, लेकिन मन से गलत नहीं है। जब उनके खिलाफ षडयंत्र रचा गया तो उस वक्त सबसे पहले विनोद जाखड़ सामने आया था और बोला था अगर हमारे नेता के खिलाफ किसी ने आंख उठाकर भी देखा तो आंखे निकाल लेंगे।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ षड्यंत्र को लेकर बोले विनोद जाखड़ -
— Bharat jaypal (@bharatjaipal46) January 7, 2025
"अगर हमारे नेता के खिलाफ आंख उठाकर भी देखी तो आंख निकाल लेंगे"@VinodJakharIN pic.twitter.com/lDgWJxAw6W
"उसूलों के आगे कुछ नहीं"
विनोद जाखड़ यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, पक्ष-विपक्ष में विरोध करना आम बात है। ये राजनीति का हिस्सा है, लेकिन जब बात ऊसूलों की आती है। तो हम मजबूती से टकराएंगे। अगर हमारे नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाएगा तो हम उनकी आंखों में आखें डालकर खिलाफत में खड़े होंगे। सत्ता में बात मनवाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन आप हमारे नेताओं को धूमिल करोगे तो ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आखिर कौन हैं विनोद जाखड़ ?
बता दें, कांग्रेस ने 2024 में राजस्थान NSUI की कमान विनोद जाखड़ के हाथों में सौंपी थी। बीते एक साल में वह मजबूत युवा नेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विनोड जाखड़ 2014 से एनएसयूआ सई से जुड़े हुए हैं। उस वक्त राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार की थी, बावजूद इसके वह एक्टिव रहे और 2018 के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद का टिकट मांगा लेकिन उन्हें संगठन ने टिकट नहीं दिया। हालांकि छात्रों के बाच जाखड़ बड़ा चेहरा थे। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया और चुनावों में जीत हासिल की।
एक साल के अंदर जाखड़ राजस्थान में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। वह कोई भी बयान दें,देखते ही देखते वायरल हो जाता है। ऐसे में खबरें तो ये भी हैं, समर्थक जाखड़ को 2028 में टिकट देने की मांग सचिन पायलट से कर रहे हैं। बरहाल, जाखड़ को टिकट मिलती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन वह अपने छाप लोगों के लोगों में दिलों में छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है।