Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जिस रोड को बनाया, वहीं मेरा चालान कट गया" – नितिन गडकरी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, सुरक्षा पर दी अहम सलाह

Nitin Gadkari Traffic Story: नितिन गडकरी का मजेदार खुलासा – जिस रोड को बनवाया, उसी पर कट गया चालान। जानिए उन्होंने क्या कहा सड़क सुरक्षा, हेलमेट और हाइड्रोजन कार को लेकर।

जिस रोड को बनाया, वहीं मेरा चालान कट गया" – नितिन गडकरी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, सुरक्षा पर दी अहम सलाह

नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग भारत समिट में जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर पहुंचे, तो माहौल थोड़ा गंभीर था, लेकिन उन्होंने जो किस्सा सुनाया, उस पर सबकी हंसी छूट गई। उन्होंने कहा, “जिस रोड को मैंने बनवाया, उसी पर मेरा चालान कट गया!” यह बात उन्होंने बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उदाहरण देते हुए कही। गडकरी ने बताया कि वहां ट्रैफिक नियम उल्लंघन के लिए दो बार ₹500-₹500 का जुर्माना भरना पड़ा।

लेकिन उन्होंने इसे शर्मिंदगी की बजाय नियमों की समानता का प्रतीक बताया। कहा – "मैंने जुर्माना भरा, क्योंकि कानून सबके लिए एक है।" यही बात गडकरी के प्रशासनिक और व्यक्तिगत सिद्धांतों को दर्शाती है – चाहे आप मंत्री हों या आम नागरिक, सड़क पर जिम्मेदारी सबकी है।

इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा और एक्सीडेंट्स पर भी गंभीरता से बात की। उन्होंने बताया कि देश में ज्यादातर दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। गडकरी ने सुझाव दिया कि टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों को वाहन के साथ हेलमेट देना अनिवार्य किया जा सकता है। उन्होंने वादा किया कि इस दिशा में वे जांच और पहल करेंगे।

गडकरी ने आगे बताया कि उनका सपना है – हर दिन 100 किलोमीटर हाईवे बनाना। उन्होंने सड़क निर्माण में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को लेकर भी सख्त रवैया दिखाया। कहा कि जो काम ठीक से नहीं करता, उसे फटकार मिलती है।

गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि फ्लेक्स-फ्यूल, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन गाड़ियां भविष्य की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद हाइड्रोजन कार का उपयोग कर रहे हैं और सभी से पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने की अपील की।

आख़िर में, उन्होंने एक और उपयोगी जानकारी दी – जल्द ही स्पीड कंट्रोल के लिए नया कलर कोडिंग सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि स्पीड ब्रेकर की जरूरत ही ना पड़े और सड़कें और सुरक्षित बन सकें।