Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Mahakumbh: श्रद्धालुओं के खाने में इंस्पेक्टर ने डाली बालू, अखिलेश ने X पर डाला वीडियो, यूजर्स का फूटा गुस्सा

प्रयागराज में कल भगदड़ के बाद आज भीड़ कम रही । लेकिन इस बीच संगम क्षेत्र से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको लेकर हर कोई सवाल उठा रहा है। दरअसल यहां श्रद्धालुओं के खाने में एक इंस्पेक्टर बालू डालता नजर आ रहा है।

Mahakumbh: श्रद्धालुओं के खाने में इंस्पेक्टर ने डाली बालू, अखिलेश ने X पर डाला वीडियो, यूजर्स का फूटा गुस्सा

प्रयागराज महाकुंभ परिसर में कल मची भगदड़ के बाद आज हालात काबू में दिख रहे हैं। घटना के बाद से लोगों की भीड़ भी कम देखने को मिली है। मेला क्षेत्र में आने और जाने के रास्तों को भी अलग कर दिया गया है। शहर में गाड़ियों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही साथ VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। यह सभी नियम आगामी 4 फरवरी तक लागू रहने वाले हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंस्पेक्टर श्रद्धालुओं के खाने में बालू डालता दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन उन लोगों के प्रयासों पर राजनीतिक विद्वेष के चलते मिट्टी डाली जा रही है। अखिलेश ने लिखा कि जनता इसका संज्ञान ले।

यूजर्स जता रहे नाराजगी

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स की भी नाराजगी देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि देख लो #योगी_जी.. !!!! यह पुलिस इंस्पेक्टर प्रयागराज के "सोरांव" थाने का है, जो श्रद्धालुओं के खाने में "बालू" फेंक रहा है इस पर कार्रवाई जरुरी.. !!!

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि दरोगा जी को भीड़ नियंत्रण के लिए यही उपाय ठीक लगा होगा कि भंडारे के खाने में राख डाल दो। भोजन ही नहीं होगा तो लोग इकट्ठा नहीं होंगे।

एक और यूजर ने कहा कि ये वीडियो बनाने वाले ने बड़ी हिम्मत की... बताओ इंसानियत नहीं रह गई... महाकुम्भ अमृत स्नान करने के लिए संघर्ष करके जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाने वाले खाने में राख डाल दिया गया...खाकी का अपमान है ये... प्रयागराज सोरांव थाना अंतर्गत क्षेत्र में पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन पर बालू डाल कर खराब कर दिया गया...