Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

किरोड़ी पर सियासी संग्राम: पायलट ने घेरा तो बीजेपी ने कह दिया 'घरेलू मामला'

Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सियासी घमासान तेज है. सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया. पढ़ें पूरी खबर.

किरोड़ी पर सियासी संग्राम: पायलट ने घेरा तो बीजेपी ने कह दिया 'घरेलू मामला'
किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सियासी घमासान तेज.

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने हाल ही में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए किरोड़ी के मंत्री पद को लेकर सवाल उठाए. इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए पायलट पर तंज कसा और उन्हें खुद की राजनीतिक स्थिति पर ध्यान देने की सलाह दी.

सचिन पायलट का बीजेपी पर हमला
पाली में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार का मजाक बनकर रह गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा खुद कह रहे हैं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे. जनता को यह भी नहीं पता कि वह मंत्री हैं या नहीं.

पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को शपथ दिलाकर मंत्री बनाया गया, उसकी स्थिति क्या है? वह मंत्री है या नहीं? अगर कोई पद छोड़ना चाहता है, तो उसे जबरदस्ती क्यों रोका जा रहा है?

बीजेपी का जवाब - ‘यह हमारा पारिवारिक मामला’
सचिन पायलट के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारे परिवार के सदस्य हैं और यह हमारा आंतरिक मामला है. पायलट को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं, राठौड़ ने पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि पहले यह बताइए कि गहलोत सरकार में आप उपमुख्यमंत्री थे या नहीं.

नाराजगी दूर होगी या सियासी खींचतान जारी रहेगी?
राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा का मंत्री पद लगातार चर्चा में बना हुआ है. उनका इस्तीफा कब स्वीकार होगा या बीजेपी उनके लिए कोई नया राजनीतिक समीकरण बनाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.