Rajasthan: नरेश मीणा के लिए पिघला बाबा किरोड़ा का दिल ! बोले- वो तो मेरा...
राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी मीणा और नरेश मीणा सुर्खियों में हैं। हाईकोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे उनकी रिहाई की उम्मीदों को झटका लगा है। जानें पूरा मामला।

जयपुर। राजस्थान की सियासत में इन दिनों किरोड़ी मीणा के साथ नरेश मीणा का नाम छाया हुआ है। अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाकर बाबा किरोड़ी सुर्खियों में हैं तो दूसरी ओर नरेश जेल में बंद है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद उनके बाहर आने की उम्मीदों को झटका लगा है। ऐसे में जब बाबा किरोड़ी से नरेश मीणा पर सवाल किया तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया।
नरेश मीणा पर क्या बोले डॉ. किरोड़ी
जानकारी के अनुसार, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा भाड़ौती में आयोजित जिला स्तरीय दंगल में शरीक होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया द्वारा नरेश मीणा के जवाब देते हुए बाबा किरोड़ी ने कहा, नरेश मीणा हमारे साथ छात्र नेता के तौर पर जुड़ा था। हम उनके साथ काम कर चुके हैं, लंबे वक्त साथ रहे हैं। हालांकि उनके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। वो कभी मेरा चेला था, लेकिन अब वह चेले से गुरु बन चुका है। राजनीति अलग करना ठीक बात है लेकिन कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। मैं सरकार का हिस्सा हूं और मामला कोर्ट में चल रह है। मौके पर वह जनता से भी अपील करते हुए दिखे-कृपया नरेश मीणा प्रकरण को हाथ में लेने की कोशिश बिल्कुल न करें।
महीनों से जेल में बंद नरेश मीणा
गौरतलब है, नंवबर महीने में टोंक जिले के अंतर्गत आने वाली देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हिंसा हो गई थी। मामला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा ऑन ड्यूटी एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने से जुड़ा था। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार किया था। तबसे से लेकर अभी तक वह जेल में बंद हैं। निचली अदालतों में छह से ज्यादा बार नरेश की जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां से उन्हें झटका मिला है।