Phone Tapping Case: कारण बताओ नोटिस पर बाबा किरोड़ी का रिएक्शन, बोले मैं तो...
राजस्थान में सियासी घमासान: किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी का कारण बताओ नोटिस! फोन टैपिंग के आरोपों के बाद पार्टी ने लिया एक्शन, क्या होगा आगे?

जयपुर। सूबे की सियासत में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल सरकार आमने-सामने है। हाल में अपनी ही सरकार पर बाबा ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, मुझे रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। यहां तक फोन टैप किये जा रहे हैं। सीआईडी लगाई गई है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया था। विधानसभा में कांग्रेस बीजेपी पर हावी थी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से लेकर कई विपक्ष नेता सरकार को आडे़ हाथ ले चुके हैं। मामला बढ़ने पर बीजेपी संगठन को दखल देना पड़ा और बीती रात उन्होंने डॉ. किरोड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
किरोड़ी लाल मीणा ने दिया रिएक्शन
वहीं, कारण बताओ नोटिस जारी होने पर जब बाबा किरोड़ी से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी होने से सीधा इन्कार कर दिया। कहा- मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। अभी तो नोटिस प्राप्त होने के बारे में मुझे नहीं पता लेकिन ये मिलते ही सीधे और पर्याप्त समय में पार्टी नेतृत्व को जवाब दिया जाएगा।
एक्शन की तैयारी में बीजेपी नेतृ्त्व !
राजस्थान बीजेपी द्वारा बाबा किरोड़ी को भेजे गए नोटिस में साफ लिखा है, बीते दिनों मंत्री परिषद से त्यागपत्र का समाचार मीडिया को उपलब्ध कराने और सरकार पर फोन टैपिंग जैसे आरोप लगाने। ये बिल्कुल असत्य है। ऐसे बयान देकर सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में तीन दिनों के भीतर जवाब दें और लगाएं गए आरोपों पर स्पष्टीकरण पेश करें।
अब क्या करेंगे बाबा किरोड़ी ?
बहरहाल, बीजेपी संगठन के कड़े रुख अपनाने के बाद हर किसी की निगाहें बाबा किरोड़ी पर टिकी हैं कि वह आगे क्या रूख अपनाते हैं और किस तरह कारण बताओ नोटिस का जवाब देते है। इस मसले पर आने वाले दिनों में जमकर राजनीति होना तय है। देखना होगा, सरकार और किरोड़ी लाल मीणा के बीच शुरू हुई ये तकरार क्या मोड़ लेती है।