Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बीजेपी सरकार के खिलाफ किरोड़ीलाल मीणा करेंगे बगावत! भजनलाल शर्मा बाबा को आखिर क्यों नहीं मना पा रहे?

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल सरकार के बीच सियासी तनातनी, क्या है बीजेपी का अंदरूनी संघर्ष? जानिए पूरी खबर।

बीजेपी सरकार के खिलाफ किरोड़ीलाल मीणा करेंगे बगावत! भजनलाल शर्मा बाबा को आखिर क्यों नहीं मना पा रहे?

राजस्थान में सियासी फिजा मौसम के साथ बदल रही है। एक तरफ बजट सत्र में कांग्रेस भजनलाल सरकार के साथ आर-पार करने के मूड में है। तो दूसरी तरफ पार्टी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बम फोड़ दिया है। कुल मिलाकर सत्र के दौरान जिस किरकिरी से बीजेपी बचना चाहती थी, बाबा किरोड़ी ने उसे हवा दे दी है। जबकि बाबा के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर कांग्रेस के कई नेता तंज कस चुके हैं। ऐसे में ये जानना भी जरूरी है, आखिर बाबा को सरकार क्यों नहीं मना पा रही।

बयान के बाद कयासों का दौर जारी 

किरोड़ी लाल मीणा अपने ‘वैराग्य‘ को लेकर बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ जिक्र करते हुए बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। पहले भी वह अपने भाई जगमोहन मीणा की हार, पेपर लीक जैसे मामलों में नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके अलावा वह इशारों-इशारों में पार्टी पर नजरअंदाज करने का आरोप भी लगा चुके हैं। 

मंत्रिमंडल से बाबा किरोड़ी की विदाई !

बता दें,किरोड़ी लाल ने हाल में दिये गए बयान में मंत्री पद को गले की घंटी बताया था। ऐसे में कई राजनीतिक पंडित इसे कैबिनेट विस्तार से जोड़कर भी देख रहे हैं। क्या मंत्रिमंडल से बाबा की विदाई होगी ये बड़ा सवाल है। जिस तरह से भजनलाल सरकार और बाबा किरोड़ी आमने-सामने आ गए हैं, इन अटकलों से इन्कार नहीं किया जा सकता।

बाबा को क्यों नहीं मना रही सरकार  ?

बाबा किरोड़ी बीजेपी और राजस्थान के सीनियर लीडर हैं। सरकार हो या विपक्ष वह मोर्चा लेने से बिल्कुल नहीं चूंकते। जहां तक सवाल कृषि मंत्री को मनाने का है तो कई राजनीतिक पंडित मानते हैं,इस घटना की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच रही है। निकाय और पंचायती चुनाव के मद्देनजर ये चैप्टर जल्द क्लोज किया जा सकता है। हालांकि पार्टी अभी सत्र और संगठन चुनाव में व्यवस्त है। ऐसे में आने वाले में समय में सरकार किरोड़ी लाल मीणा को मना सकती है।