किरोड़ी और भजनलाल सरकार के बीच तकरार! क्या सच में 'बाबा' पर CID की नजर?
राजस्थान में सियासी भूचाल! मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा जासूसी करवा रही है सरकार। क्या है पूरा मामला?

जयपुर। सूबे की राजनीति में एक बार फिर भूचाल गया है। विधानसभा सत्र में अनेक मुद्दों पर भजनलाल सरकार पर विपक्ष सवाल दाग रहा है तो अब उनके ही सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बम फोड़ दिया है। बीजेपी सरकार पर बाबा किरोड़ी ने गंभीर आरोप लगाये हैं। जिसके बाद ये साफ हो गया है बाबा ने अब फ्रंट फुट पर आकर लड़ाई लड़ने का पूरा मूड बना लिया है। वहीं, कृषि मंत्री के इस बयान के बाद अब सदन में और भी ज्यादा हंगामा देखने को मिल सकता है।
किरोड़ीलाल मीणा बोले- सरकार मेरी जासूसी कर रही: फोन टैप हो रहा, मैं डरता नहीं; कैबिनेट मंत्री बोले- मैंने सभी को चकमा दिया
— Lalit Yadav (@lalityadav901) February 7, 2025
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने का संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले… pic.twitter.com/AhhjWZHqi7
भजनलाल सरकार पर बाबा किरोड़ी के गंभीर आरोप
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भजनलाल सरकार पर बाबा किरोड़ी ने कई गंभीर आरोप लगाए। कहा, सरकार मेरी जासूसी कर रही है। कहीं कुछ कर ना दूं इसके लिए फोन टैपिंग हो रही है। कुछ भी कर लो मैं डरने वाला नहीं हूं। मैंने भ्रष्टाचार का मुद्दे उठाया। एसआई पेपर लीक रद्द करने की मांग की गई लेकिन मेरी बात नहीं मानी। उल्टा जो काम पिछली सरकारें करती थीं। वैसा अभी भी हो रहा है। किरोड़ी लाल मीणा यहीं नहीं रुके, उन्हें ये तक कहा दिया, मुझपर नजर रखने के लिए सीआईडी तक लगाई गई है। मेरे हर मूमेंट की जानकारी रखी जा रही है। हालांकि उन्होंने साफ किया, कुछ हो जाए इससे उन्होंने फर्क नहीं पड़ता। वह हमेशा सच के साथ खड़े रहेंगे।
आमने-सामने बाबा और सरकार
गौरतलब है, बीजेपी से बाबा किरोड़ी विधानसभा चुनाव के बाद से ही नाराज चल रहे हैं। उनके समर्थक बाबा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें विभाग भी मनपसंद नहीं मिला। इसके बाद पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को मिली हार के बाद मंत्री पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया। एसआई भर्ती लीक परीक्षा रद्दा करने का मामला हो या फिर बजरी खनन भ्रष्टाचार का, सरकार ने कभी उनकी नहीं सुनी। जिस वजह वह अब नाराज हैं। खैर बाबा के इस बयान के बाद राजनीति और भी ज्यादा गरमाने वाली है। देखना होगा, सरकार इन सब से कैसे निपटती है।