Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

खींवसर में तेज हुई जुबानी जंग, मिर्धा पर धंनजय सिंह का पलटवार, मदन राठौर को देना बड़ा बयान !

राजस्थान के खींवसर में सियासी घमासान तेज, ज्योति मिर्धा और मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच जुबानी जंग जारी। पत्र विवाद से शुरू हुआ मुद्दा अब संगठन तक पहुंच चुका है। पढ़िए पूरा मामला।

खींवसर में तेज हुई जुबानी जंग, मिर्धा पर धंनजय सिंह का पलटवार, मदन राठौर को देना बड़ा बयान !

जयपुर। नागौर जिले में पड़ने वाली खींवसर हमेशा से हॉट सीट रही है। यहां पर चुनाव हो या ना हो माहौल हमेशा गरम रहता है। इन दिनों जनवरी माह में रेवंत डांगा द्वारा आलाकमान को लिखा पत्र वायरल हुआ था। जिसपर इतने महीनों बाद भी राजनीति की जा रही है। डांगा तो भले इस मसले से दूर हो गए हो लेकिन अब जुबानी जंग ज्योति मिर्धा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सर के बीच शुरू हो गई है। बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए मिर्धा ने उनपर पद का गुमान न करने का आरोप न लगाया था। जिस पर अब गजेंद्र सिंह के बेटे धनंजय सिंह के साथ मदन राठौर ने रिएक्शन दिया है। 

ज्योति मिर्धा ने साधा था निशाना 

मीडिया से बात करते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा, मुझे समझ नहीं आता जब मैंने किसी का नाम लिया तो उनके सुपुत्र आर्गयूमेंट में कूदकर सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े मैसेज लिख रहे हैं। तो आपको नहीं लगता कही न कही चोर की दाढ़ी में तिनका है। 2025 चल रहा है, ना तो ये उनकी जागीर है। ये मंत्रालय है, उनका काम जनता का काम करना है। राजनीति में वाद-विवाद चलते जाएंगे लेकिन जनता के काम जो ढिलाई बरती जा रही है वो गलत है। पत्र लीक होना और उसे वायरल करना दो अलग-अलग चीजें हैं। पुत्रमोह में जिस तरह की चीजें खींवसर में हो रही है। उसका संज्ञान संगठन-पार्टी तक पहुंचाया जा चुका है। अगर पार्टी से परमिशन मिलती हैं तो मैं आप लोगों के साथ भी सुबूत शेयर करूंगी। 

धनंजय सिंह ने दिया जवाब

ज्योति मिर्धा के बयान पर धनंजय सिंह ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते शायरी-शायरी में कहा, पार्टी में अभी एक नई नता है। जो पार्टी और संगठन का भाग तो बन गई लेकिन उनके पास अनुभव और निष्ठा दोनों की कमी है। बिना किसी आधार के आरोप लगाती हैं। इस दौरान उन्हें परिवार की सियासत पर घमंड करने की नसीहत भी दी। 

मदन राठौर का आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर मदन राठौर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जब इससे जुड़ा सवाल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये बहुत छोटी-छोटी बाते हैं। जिसकी कोई मायने नहीं है। परिवार में बर्तनों में खटपट होती रहती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है। परिवार अलग हो गया। हम एक साथ खड़े हैं और हमेशा एक साथ रहेंगे।