Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर किया डिजिटल हमला, X अकाउंट सस्पेंड कर दी चेतावनी

Pahalgam terror attack 2025 India Reaction: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की। सिंधु जल संधि निलंबित, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद और पाकिस्तान का X अकाउंट भारत में सस्पेंड।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर किया डिजिटल हमला, X अकाउंट सस्पेंड कर दी चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान पर किया डिजिटल हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 25 भारतीय नागरिकों समेत एक नेपाली युवक की जान चली गई। देश भर में गुस्से की लहर है और इस बार भारत ने जवाब सिर्फ कड़े शब्दों में नहीं, कड़े कदमों से दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पांच जबरदस्त फैसले लिए गए हैं।

डिजिटल स्ट्राइक से हुई शुरुआत
पहली कार्रवाई में भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भारत में सस्पेंड करवा दिया है। यह एक तरह की साइबर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक है, जिसका संदेश साफ है, आतंक को समर्थन देने वाले देश की डिजिटल मौजूदगी भारत में बर्दाश्त नहीं।

सिंधु जल संधि को किया गया स्थगित
1960 में हुई सिंधु जल संधि, जो अब तक भारत ने निभाई, उसे अब तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इस संधि के तहत पाकिस्तान को भारत की तीन प्रमुख नदियों का 80% पानी मिलता था। सरकार ने साफ कर दिया है, जब तक आतंक पर लगाम नहीं लगेगी, पानी की धार भी रुकी रहेगी।

अटारी-वाघा सीमा बंद और वीजा रद्द
भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके साथ ही SAARC वीजा छूट योजना को रद्द करते हुए पाकिस्तान के नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाया गया
नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश छोड़ने को कहा गया है। वहीं भारत ने इस्लामाबाद से अपने सैन्य प्रतिनिधियों को भी वापस बुला लिया है।

संबंधों में कटौती
दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या को घटाकर अब सिर्फ 30 किया जा रहा है। यानी कूटनीतिक रूप से भी दूरी का संकेत साफ है।