Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

हज 2025: भारत ने गंवाए 52,000 स्लॉट, रिजिजू ने कहा- मत बनाओ सियासी मुद्दा

भारत 2025 हज यात्रा के लिए 52,000 से अधिक स्लॉट गंवा बैठा। रिजिजू ने सऊदी से मिले 10,000 विशेष कोटे की जानकारी दी और निजी ऑपरेटरों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

हज 2025: भारत ने गंवाए 52,000 स्लॉट, रिजिजू ने कहा- मत बनाओ सियासी मुद्दा

हज 2025 को लेकर भारत में एक बड़ी चूक सामने आई है, जिससे हजारों तीर्थयात्रियों को झटका लगा है। भारत इस साल हज के लिए सऊदी अरब से मिले 52,000 से अधिक कोटा स्लॉट गंवा बैठा है, जिसकी वजह निजी टूर ऑपरेटर्स द्वारा समयसीमा में जरूरी अनुबंध और भुगतान पूरा न करना रही। अब इस मसले पर सियासत भी तेज हो गई है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को इस मुद्दे पर बयान देते हुए विपक्ष से अपील की कि वे इस धार्मिक मामले को राजनीतिक रंग न दें। रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “Pls don’t play politics with religious Hajj issue.” उन्होंने कहा कि यह नुकसान सरकार की गलती नहीं, बल्कि निजी ऑपरेटरों की लापरवाही का नतीजा है।

रिजिजू ने बताया कि मंत्रालय और भारत सरकार ने सऊदी सरकार से संपर्क साधा और अच्छे संबंधों के चलते भारत को विशेष रूप से 10,000 तीर्थयात्रियों का अतिरिक्त कोटा दिया गया है। सऊदी अरब ने Nusuk पोर्टल दोबारा खोला है और ऑपरेटर्स से कहा गया है कि वे निर्धारित समय में जरूरी दस्तावेज अपलोड कर लें।

हालांकि, विपक्षी दलों ने इस चूक पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और जम्मू-कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मसले में हस्तक्षेप करने की मांग की। स्टालिन ने इसे “हजारों मुस्लिम तीर्थयात्रियों के लिए गहरा आघात” बताया है।

मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष भारत को कुल 175,025 हज कोटा मिला था। इसमें से 122,518 तीर्थयात्रियों के लिए हज समिति ने सारी तैयारियां समय पर पूरी कर ली थीं। लेकिन 26 संयुक्त ग्रुप ऑपरेटरों को पहले से कोटा देने के बावजूद, वे मीना कैंप, ट्रांसपोर्ट और रहने की व्यवस्थाएं समय से फाइनल नहीं कर पाए।

सचिव चंद्रशेखर कुमार भी हाल ही में सऊदी अरब गए थे और हज 2025 की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है, जो कि 4 से 9 जून के बीच संभावित है।