Rajasthan: "विधायक होते तो भजनलाल शर्मा को भी मैं चलाता", हनुमान बेनीवाल के बयान से सनसनी, Watch Video
राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राजस्थान में बढ़ते अपराध और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। पढ़ें पूरी खबर।

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बेबाक बयानों के लिए जानें जाते हैं। जब बात राजनीतिक बयानों की आती है, वह बड़े-बड़े नेताओं को मात देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के सरकार चलाने पर सवाल उठाया है। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
इस भजनलाल सरकार के अंदर #मेरे_5_MLA_भी_होते तो #भजनलाल_को_मै_ही_चलाता पूरा? #जैसे_IAS_अधिकारी_चला_रहे_है?, तो चलाता कहा से विधायक तो आए ही नही।??
— एक नजर (@1K_Nazar) March 17, 2025
- हनुमान बैनीवाल pic.twitter.com/Z3O9NNCO8D
भजनलाल शर्मा पर क्या बोले बेनीवाल ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, बेनीवाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रहे थे। बेनीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, भजनलाल सरकार के अंदर 15 विधायक होते या फिर पांच। बेनीवाल को मैं ही चलाता। जैसे अभी के लिए सरकार मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आईएस अधिकारी चला रहे हैं। हालांकि विधायक ही नहीं आए हैं। जनता ने साथ ही नहीं दिया। हालांकि मैं बीजेपी-कांग्रेस दोनों से लड़ाई लड़ रहा हूं। ये आगे तक जारी रहेगी।
रेवंत डांगा ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है, इन दिनों हनुमान बेनीवाल रेवंत डांगा के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। जहां खींवसर से बीजेपी विधायक डांगा ने हनुमान बेनीवाल पर दोनों दलों से साठगांठ कर राजनीति का आरोप लगाया है। खींवसर विधायक ने बाकायदा सीएम को पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।