Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan News: भाजपा नेता देवी सिंह भाटी का बड़ा फैसला, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित, सीएम भजनलाल से बातचीत के बाद सहमति

Devi Singh Bhati Protest: देवी सिंह भाटी और उनके समर्थक लंबे समय से बीकानेर प्रशासन में सुधार और किसानों के मुद्दों को हल करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई बैठक में सिंचाई, किसान समस्याओं, ओरण संरक्षण और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा हुई, जिसके बाद सरकार ने भाटी की सभी मांगें मान ली.

Rajasthan News: भाजपा नेता देवी सिंह भाटी का बड़ा फैसला, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित, सीएम भजनलाल से बातचीत के बाद सहमति

Rajasthan Assembly Protest: राजस्थान के पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी (Devi Singh Bhati) ने राजस्थान विधानसभा घेराव और अनिश्चितकालीन धरने का अपना प्लान स्थगित कर दिया है. यह फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के साथ बुधवार देर शाम करीब 1 घंटे की बैठक के बाद लिया गया. बैठक के बाद भाटी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कोलायत की जनता को जानकारी दी कि सीएम ने उनकी सभी मांगें मान ली हैं, इसलिए अब विधानसभा घेराव की आवश्यकता नहीं है.

मुख्य मुद्दे जिन पर बनी सहमति
बीकानेर एसपी IPS प्यारेलाल शिवरान को छुट्टी पर भेजने की मंजूरी
सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन
मूंगफली तुलवाई के दौरान किसानों को हो रही समस्याओं का समाधान
खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई रोकने और ओरण संरक्षण पर कार्रवाई
सोलर प्लेट्स को नहरों के ऊपर लगाने का सुझाव स्वीकार

IPS प्यारेलाल शिवरान को हटाने की मांग
बैठक में बीकानेर के एसपी IPS प्यारेलाल शिवरान को हटाने की मांग पर भी सहमति बनी. भाटी लंबे समय से शिवरान की बीकानेर में तैनाती का विरोध कर रहे थे. उनका आरोप था कि सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रही है और पुलिस प्रशासन को राजनीति से प्रभावित किया जा रहा है.

अब IPS प्यारेलाल शिवरान को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे भाटी की प्रमुख मांग पूरी हो गई.

भाटी ने अपनी सरकार के खिलाफ क्यों उठाई आवाज़?
3 फरवरी 2025 को बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाटी ने अपनी ही भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीकानेर में वर्षों से जमे IPS अधिकारी को फिर से नियुक्त कर सरकार गलत नीति अपना रही है.

भाटी का कहना था कि किसी भी अधिकारी को 3 साल से अधिक समय तक एक ही जिले में नहीं रखा जा सकता, लेकिन शिवरान को लगातार बीकानेर में नियुक्त किया गया. उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग, राज्य सरकार और पुलिस विभाग को कई शिकायतें भेजी थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

विधानसभा बजट सत्र 2025 और भाटी का धरना स्थगित
राजस्थान की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र 2025 में गुरुवार को नए जिले और संभाग खत्म करने के मुद्दे पर बहस होनी थी. इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने भाटी से बात कर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया.

अब जब सरकार ने भाटी की प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है, तो उनका विधानसभा घेराव और अनिश्चितकालीन धरना रद्द कर दिया गया.