Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Live | Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, वोट काउंटिंग हुई शुरू, BJP और AAP में कांटें की टक्कर

दिल्ली चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं, इसकी काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। काउंटिंग करने वाले स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास ठोस सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, वोट काउंटिंग हुई शुरू, BJP और AAP में कांटें की टक्कर

दिल्ली चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं, इसकी काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। काउंटिंग करने वाले स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास ठोस सुरक्षा व्यवस्था तैनात है। दिल्ली के 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग चल रही है और हर एक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है।

Feb 8, 2025  02:50 PM
Delhi Election Result 2025:

दिल्ली में BJP की जीत पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, यह ऐतिहासिक जीत है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को स्वीकार कर लिया है। आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब को बुरी तरह से नकारा है। AAP पार्टी के बड़े नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज जैसे लोगों को करारी हार मिली है जिससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी फिर से शून्य पर है... वे हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में साफ हो गया है और अब अगली बारी बिहार की है... मिल्कीपुर में भी वे 40 हजार वोटों से पीछे हैं, जनता ने उनको करारा जवाब दिया है।

Feb 8, 2025  02:42 PM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली में भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा-जनशक्ति सर्वोपरि..

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

Feb 8, 2025  02:27 PM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली में AAP नेताओं की हार का सिलसिला जारी, जनता ने दिया करारा झटका

दिल्ली चुनाव में AAP नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से, ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज, राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक, शकूर बस्ती सीट से सतेंद्र जैन, सोमनाथ भारती मालवीय नगर सीट से हार गए हैं। इस हार के साथ AAP को दिल्ली की जनता ने करारा झटका दिया है।

Feb 8, 2025  01:55 PM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को मिल रही हार, बीजेपी को मिल रही लगातार जीत

दिल्ली चुनाव में ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं, तो वहीं बीजेपी की शिखा राय ने जीत हासिल की है। तो वहीं मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार चुके और नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल करने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'जय श्री राम'।

Feb 8, 2025  01:22 PM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में मिल रही AAP की हार पर बोली प्रियंका गांधी, कहा-दिल्ली के लोग बदलाव...

दिल्ली चुनाव नतीजों में आप की हार पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, यह बिल्कुल साफ था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते थे और इसी वजह से परिणाम भी यही दर्शा रहे हैं। जीतने वाले सभी लोगों को जीत की बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि हमें जमीनी स्तर पर अभी और काम करना होगा, इससे सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।

Feb 8, 2025  01:13 PM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को मिल रही करारी हार, बीजेपी चढ़ रही जीत के कदम

दिल्ली चुनाव की वोट काउंटिंग जारी है, जिसमें शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन और मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। तो वहीं शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीती है। नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं।

Feb 8, 2025  12:40 PM
Delhi Election Result 2025: मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार की, बीजेपी लगातार जीत की तरफ बढ़ा रही कदम

दिल्ली में वोट काउंटिंग जारी है, जिसमें बीजेपी की जीत नजर आ रही है। इसी बीच में AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार करते हुए कहा कि,  जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और सम्मान दिया है और करीब 600 वोट से पीछे रह गया हूं। तो वहीं राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भी चुनाव हार चुके हैं, तो बीजेपी के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है।

Feb 8, 2025  11:46 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव वोटिंग की 9 राउंड की गिनती हुई पूरी, लगातार आगे बढ़ रही भाजपा ने पोस्टर भी जारी कर दिया

नई दिल्ली सीट पर काउंटिंग चल रही है और 9 राउंड की गिनती हो भी चुकी है। इसमें बीजेपी के प्रवेश वर्मा 600 वोटों से आगे चल रहे हैं और रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'दिल्ली में आ रही है बीजेपी'। अब तक बीजेपी 44 और AAP 26 सीटों पर आगे है। तो वहीं कांग्रेस तीसरी बार भी खाता खोलते नहीं नजर आ रही है।

Feb 8, 2025  10:32 AM
Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली पर चार राउंड की गिनती पूरी हुई, BJP का कमल खिलने से लग सकता है AAP को झटका

नई दिल्ली सीट पर चार राउंड की गिनती हो चुकी है तो वहीं 13 राउंड की गिनती होनी अभी बाकी है। कालकाजी सीट पर चार राउंड की गिनती हो चुकी है। बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे चल रहे हैं। रुझानों के अनुसार माने तो बीजेपी 42 सीटों पर आगे है और ने AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाई है।  AAP के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 2686 वोट से आगे चल रहे हैं।

Feb 8, 2025  10:14 AM
Delhi Election Result 2025: रुझानों में BJP और AAP में चल रही कांटे की टक्कर, AAP को लग सकता है झटका

दिल्ली में वोट काउंटिग चल रही है। रुझानों के अनुसार बीजेपी और AAP में कांटे की टक्कर देखने चल रही है। अब तक BJP 39 सीटों पर और AAP 30 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और अब तक 44 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। AAP को झटके लग रहे हैं और पार्टी ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

Feb 8, 2025  09:55 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली में वोट काउंटिंग जारी, दिल्ली का कमल कई सीटों पर खिला और आप रह गई पीछे

दिल्ली में वोट काउंटिंग चल रही है, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने वापसी कर ली है और वह पहली बार आगे चल रहे है, उन्होंने 254 वोटों से बढ़त बना ली है। अब तक बीजेपी ने 46 और AAP 23 सीटों पर आगे चल रही है। नजफगढ़ से बीजेपी 4383 वोटों से आगे है, और मटियाला सीट से बीजेपी के संदीप सहरावत 2862 वोटों से, उत्तमनगर से बीजेपी 2223 वोटों से, द्वारका सीट से बीजेपी 1257 वोटों से आगे है। बिजवासन सीट और पालम सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है।

Feb 8, 2025  09:46 AM
Delhi Election Result 2025: चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े, BJP 36 सीटों से चल रही आगे

चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी कर दिए हैं और इसमें बीजेपी को बहुमत मिल गया है। BJP 36 सीटों पर आगे है, तो वहीं AAP 16 सीटों पर आगे है। रोहिणी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती हो चुकी है। AAP के प्रदीप मित्तल को 3235, BJP के विजेंद्र गुप्ता को 3187 और कांग्रेस के सुमेश को मात्र 177 वोट मिले हैं।

Feb 8, 2025  09:36 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव की वोट काउंटिंग जारी, भाजपा नेता ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का किया दावा

दिल्ली में वोटों की काउंटिंग जारी है और रुझानों के अनुसार बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है। तो वहीं AAP सिर्फ 19 सीटों पर आगे चल रही है। इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जो रुझान आ रहे हैं, वैसे ही नतीजे आएंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने वाली है।

Feb 8, 2025  09:26 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव की वोट काउंटिंग जारी, BJP बना रही बढ़त, AAP को लग सकता है झटका

दिल्ली में वोटों की काउंटिंग चल रही है। इसमें ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से, और जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे चल रहे हैं। तो वहीं पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे और राजेंद्र नगर से AAP के दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं। वोट काउंटिंग के रुझानों में बीजेपी 44 सीटों से आगे है और AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए है।

Feb 8, 2025  09:13 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव की वोट काउंटिग चल रही है, BJP के कैंडिडेट चल रहे आगे

दिल्ली में वोटों की काउंटिंग जारी है। दिल्ली में केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं, तो वहीं BJP के कई कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। वोट काउंटिंग में प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं। पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे और जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे चल रहे हैं।

Feb 8, 2025  09:07 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव की वोट काउंटिंग जारी,जानें किस सीट से कौन है आगे

दिल्ली में वोटों की काउंटिंग चल रही है। इसमें ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं, तो वहीं सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं। इसके अलावा ओखला से अमानतुल्लाह खान, करावल नगर से कपिल मिश्रा और मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना आगे चल रहे हैं। राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा भी बढ़त बनाए हुए है।

Feb 8, 2025  08:47 AM
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव की वोट काउंटिंग जारी, AAP को मिल सकता है झटका, BJP की हो रही बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, वोटों की काउंटिंग को तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच में की जा रही है। हर किसी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ भी गए हैं, BJP और AAP  में मुकाबला चल रहा है। BJP 18 सीटों से आगे चल रही है तो वहीं AAP ने 17 सीटों पर बढ़त बना ली है। लेकिन सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लग रहा है, क्योंकि कांग्रेस ने सिर्फ एक ही सीट पर बढ़त बनाई है।