"बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी" दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से पहले राजस्थान की महारानी राजे का बड़ा बयान
BJP Delhi Victory: दिल्ली चुनाव के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं. क्या वसुंधरा राजे का दावा सही साबित होगा? क्या बीजेपी दिल्ली में इतिहास रच पाएगी? या आम आदमी पार्टी फिर से सरकार बनाएगी? इन सभी सवालों के जवाब का इंतजार जल्द खत्म होगा...

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
“दिल्ली में बीजेपी की जीत तय” – वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने कहा कि दिल्ली में जनता और सट्टा बाजार, दोनों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार बीजेपी की जीत तय है. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, "बीजेपी दिल्ली में जीत का परचम लहराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें जनता का पूरा समर्थन मिलेगा."
मेवाड़ दौरे पर पहुंचीं वसुंधरा राजे, श्रीनाथजी के किए दर्शन
राजनीतिक गतिविधियों के बीच वसुंधरा राजे शुक्रवार (7 फरवरी) को अपने मेवाड़ दौरे पर थीं. राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचकर उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में श्रृंगार झांकी के दर्शन किए. मंदिर प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
नाथद्वारा के बाद वे कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा-अर्चना की. उन्होंने तिलकायत गोस्वामी पराग कुमार के पुत्र युवराज नेमिश कुमार से भी भेंट की. कांकरोली में मंदिर की परंपरा के अनुसार उन्हें प्रसाद और ऊपरना भेंट किया गया.
चारभुजानाथ और एकलिंगनाथ के दर्शन भी किए
द्वारकाधीश मंदिर से निकलने के बाद वसुंधरा राजे चारभुजानाथ के दर्शन के लिए रवाना हुईं. इसके बाद उन्होंने एकलिंगनाथ मंदिर में पूजा की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि गुप्त नवरात्रि के अवसर पर मैं देव दर्शन करने आई हूं. आज श्रीनाथजी, द्वारकाधीश, चारभुजानाथ और एकलिंगनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला.
जयपुर लौटने से पहले किया राजमाता विजया राजे सिंधिया को नमन
इससे पहले, 24 जनवरी को वसुंधरा राजे जोधपुर दौरे पर थीं. उन्होंने जोधपुर में राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
इस दौरान उन्होंने स्मारक की बदहाली पर नाराजगी जताई और कहा, "राजमाता ने प्रदेश और देश के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन सरकार इस स्मारक की देखरेख तक नहीं कर रही, यह वाकई चिंता का विषय है."
अब सबकी नजरें दिल्ली चुनाव के नतीजों पर
दिल्ली चुनाव के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं. क्या वसुंधरा राजे का दावा सही साबित होगा? क्या बीजेपी दिल्ली में इतिहास रच पाएगी? या आम आदमी पार्टी फिर से सरकार बनाएगी? इन सभी सवालों के जवाब शनिवार को मिलेंगे.