Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Delhi Assembly Elections: दिल्ली की CM आतिशी जीती, लेकिन AAP हो गई सत्ता से बाहर, 27 साल बाद BJP ने रचा इतिहास!

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है। सीएम और कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी को जीत मिली है।

Delhi Assembly Elections: दिल्ली की CM आतिशी जीती, लेकिन AAP हो गई सत्ता से बाहर, 27 साल बाद BJP ने रचा इतिहास!

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी बाहर हो गई है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का हारना पार्टी के लिए सबसे शॉकिंग खबर रही। हालांकि, कालकाजी सीट से मौजूदा सीएम आतिशी का जीतना पार्टी के कुछ फैसलों पर जनता के भरोसे को भी दिखाता है। लेकिन अहम बात ये है कि सीएम आतिशी के जीतने के बाद भी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है।

सीएम आतिशी की कालकाजी में जीत

देश की राजधानी दिल्ली से आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है। सीएम और कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी को जीत मिली है। आपको बता दें, सीएम आतिशी के खिलाफ यहां से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा था।

केजरीवाल और सिसोदिया की हार

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और आलाकमान अरविंद केजरीवाल के साथ ही मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को बीजेपी तजिंदर सिंह मारवाह ने चुनाव हराया है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से हार स्वीकार कर कहा ‘‘मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जंगपुरा के लोगों की प्रगति एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"

वीआईपी सीट से केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार के साथ ही राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से दुर्गेश पाठक की भी चर्चा में है। यहां बीजेपी के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है। वहीं, कोंडली विधानसभा सीट से कुलदीप कुमार ने और कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है।

27 साल बाद 'आप' बाहर! 

दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें से दो सीटों पर वो जीत गई है। ये बीजेपी की बड़ी जीत है। 27 सालों बाद दिल्ली की सियासत में बीजेपी के वापसी होने जा रही है। आपको बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में आप को जहां 62 सीटें मिली थी, वहीं बीजेपी 8 सीटों जीती थी।