पायलट के खासमखास का विवादित बयान, हो गया बवाल, यहां जानें पूरा विवाद !
दौसा विधायक डीसी बैरवा का विवादित बयान: मंदिरों में पैसे लगाने की बजाय शिक्षा और गरीब बेटियों की शादी पर खर्च करने की सलाह दी है, जिस पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

जयपुर। इन दिनों दौसा विधायक डीसी बैरवा खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसने अब विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। आप सबसे पहले ये वीडियो देखिए-
मंदिर मे कुछ नही रखा है मै बता दू आपको, कुछ भी नही रखा है. आप लोगो को बिलकुल उसी जाल मे फसा रखा है अक् मंदिर मे जाओ इसमे जाओ, वो जाओ, ये जाओ...........!
— एक नजर (@1K_Nazar) April 13, 2025
- DC Bairwa
दौसा वालो अब बताओ जरा विधायक ने क्या गलत बोला है. फिर आपत्तिजनक के नाम कुजागरुकता क्यों फैला रहे हो, विधायक भी तो… pic.twitter.com/ffEocBQ7kL
डीसी बैरवा ने दिया विवादित बयान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, डीसी बैरवा एक जनसभा को संबोधित करते हैं। बातों ही बातों में वह कहते नजर आ रहे हैं, आज बाबा साहेब की मूर्ति के ऊपर फूल चढ़ाने कोई नहीं आया है। जिसके बाद को कहेंगे मंदिर में करो। मैं बता रहा हूं मंदिर में कुछ नहीं रखा है। आप लोगों को बस एक जाल में फंसाकर रखा गया है। को कहते हैं यहां जाओं, वहां जाओ। इन सब में कुछ भी नहीं रखा है। इसमें जो पैसा खर्च होता है। उसे आप अपने पास रखें और बच्चों को शिक्षित करें। अगर ज्यादा ही पैसा है तो किसी कन्या की शादी में दान दें। इससे पुण्य और प्यार मिलेगा.
ये है दौसा के कांग्रेसी विधायक डीसी बैरवा जिन्होंने चुनावी मैदान में उतरने से पहले दौसा के सारे मंदिर ढोक दिए, और अब कह रहे है मंदिरों में कुछ नहीं रखा, वोटो के लिए ये किसी को भी बाप बना सकते है , लेकिन इनके दिमाग में अभी भी गोबर ही भरा हुआ है । pic.twitter.com/qXmYGjmmEN
— Yashdeep parashar (@Yashdeepabvp) April 13, 2025
डीसी बैरवा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। Yashdeep parashar नाम की आइडी ने लिखा- ये है दौसा के कांग्रेसी विधायक डीसी बैरवा जिन्होंने चुनावी मैदान में उतरने से पहले दौसा के सारे मंदिर ढोक दिए, और अब कह रहे है मंदिरों में कुछ नहीं रखा, वोटो के लिए ये किसी को भी बाप बना सकते है
किरोड़ी लाल मीणा के भाई को दी थी मात
बता दें, सात सीटों पर हुए उपचुनाव में दौसा मात्र ऐसी सीट थी, जहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को मैदान में उतारा था। हालांकि दौसा की जनता ने सचिन पायलट का साथ देते हुए मीणा डीसी बैरवा को विजयी बनाया था।