कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर की दावा, BJP नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा 'सचिन पायलट होंगे अगले CM'
कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कन्हैया लाल चौधरी तुम तो मंत्री ही बने हो, सचिन पायलट साहब मुख्यमंत्री बनेंगे। मंत्री कन्हैया लाल छोटी-छोटी हरकते करना बंद कर दो। गुर्जर समाज के लोगों के तबादले किए जा रहे हैं।
राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सियासी हलचल अभी से शुरु हो गई है। हाल ही में वसुंधरा राजे का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पार्टी कार्यकर्ता उनसे मुख्यमंत्री बनने की मांग कर रहा था, तब उन्होंने कहा था कि ये उनके हाथ में नहीं है। अब कांग्रेस के एक मंत्री ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर सचिन पायलट अगले मुख्यमंत्री होंगे। क्या है पूरी बात, आइए आपको बताते हैं....
'सचिन पायलट साहब मुख्यमंत्री बनेंगे'
राजस्थान के टोंक जिले के लावा गांव में बीते शनिवार को कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने बीजेपी सरकार के मंत्री कन्हैया लाल को लेकर काफी बात की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "कन्हैया लाल चौधरी तुम तो मंत्री ही बने हो, सचिन पायलट साहब मुख्यमंत्री बनेंगे। मंत्री कन्हैया लाल छोटी-छोटी हरकते करना बंद कर दो। गुर्जर समाज के लोगों के तबादले किए जा रहे हैं। डेढ़ साल निकल चुके हैं। बाकी साढ़े तीन साल भी निकल जाएंगे, और गुर्जर समाज का व्यक्ति तो कहीं भी नौकरी कर लेगा, फिर भी छोटी हरकते करते हो।"
कैसे निकली सीएम पद की बात!
गोपाल गुर्जर साल 2023 में मालपुरा-टोडारायसिंह सीट पर कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़े थे। गोपाल गुर्जर ने जलदाय मंत्री पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र में जानबूझकर गुर्जर समाज के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले करवाए जा रहे हैं। लेकिन, कान खोलकर सुन लो राजस्थान में अगली बार सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री होंगे।
वायरल हुआ वीडियो
गोपाल गुर्जर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बयान से राजस्थान की राजनीति में गर्मा-गर्मी शुरु हो गई है। आपको बता दें, प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जीत के लिए सचिन पायलट ने लगातार कैंपेन किए थे। लेकिन अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच अनबन की बात की जाती है।