राजस्थान कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक फेरबदल, बनीं 10 नई जिला इकाइयां, जानिए किस-किस जिले को मिला नया स्वरूप
Rajasthan Congress reorganization: राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, बनीं 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां। जानिए किन-किन जिलों में हुआ बदलाव और क्या है इसका राजनीतिक असर।

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस ने संगठन को फिर से सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (RPCC) ने सोमवार देर शाम 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) के गठन की घोषणा की। यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में लिया गया, जो पार्टी के जमीनी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अब प्रदेश में कुल 50 डीसीसी यूनिट्स हो चुकी हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह कदम ना सिर्फ पार्टी कैडर को मजबूती देगा बल्कि आगामी पंचायत, निकाय और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को भी धार देगा।
कहां-कहां बनीं नई डीसीसी यूनिट्स?
नई बनाई गई इकाइयों में अलवर, भरतपुर, अजमेर ग्रामीण, पाली, नागौर, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, उदयपुर ग्रामीण, सीकर और भीलवाड़ा ग्रामीण शामिल हैं। हर यूनिट में 4 से 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, अलवर डीसीसी में थानागाजी से लेकर कठूमर तक की छह विधानसभा सीटों को जोड़ा गया है। पाली डीसीसी में पाली, बाली और सुमेरपुर जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं।
क्या है रणनीति?
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह विस्तार कांग्रेस की आगामी रणनीति का हिस्सा है, जिससे पार्टी हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उन्हें जिम्मेदारी देने का प्रयास कर रही है। साथ ही इस बदलाव से जिला स्तर पर नेतृत्व को एक नई पहचान और अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा।
राजनीतिक असर क्या होगा?
इस फैसले से कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक मजबूती मिलेगी, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार भी होगा। ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पकड़ बढ़ेगी और प्रत्याशियों को बेहतर मंच मिलेगा।