सरकारी खजाना भरने की तैयारी में सीएम भजनलाल, कल राजस्थान में होगी पैसों की बरसात !
राजस्थान में विकास संबंधि योजनाओं में पैसों की कमी न आए इसलिए भजनलाल सरकार तमाम तरीकों की तैयारियों में जुटी है। अब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेप करने के लिए सरकार ने नया तरीका खोजा है। ताकि सरकारी खजाना भी भरा रहे और इसी के मद्देनजर कल का दिन काफी खास है।

राजस्थान का सरकारी खजाना भरने की तैयारी में सीएम भजनलाल शर्मा जुटे हैं । सीएम का मानना है कि इकोनॉमिक विजन की वजह से ही अब विकास और समृद्धि के लिए पैसों की कमी प्रदेश में नहीं होगी। दरअसल सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए बैंक समूह से MoU करने वाली है।
कल का दिन साबित होगा अहम
कल राजस्थान सरकार और दो बैंकों के बीच MoU होगा । राजस्थान की Reneweble energy और संसाधनों की उपलब्धता को लेकर फंडिंग के लिए ये MoU होगा । बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से राजस्थान सरकार का MoU होना है। सीएम भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य सरकार और बैंकों से MoU होना है।
कल की बैठक पर सबकी नजर
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा से 20 हजार करोड़ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 10,000 करोड़ का MoU कल होना है। 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि वाले MoU के क्रियान्वयन को लेकर कल बड़ी बैठक बुलाई गई है । बैठक के दौरान सीएम भजनलाल निवेश धरातल पर उतारने के लिए समीक्षा बैठक करने वाले हैं। इस बैठक के अंतर्गत कृषि, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन और नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के 124 MoU, MoU के क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा होनी है।
निवेश को बढ़ावा देने के लिए किए गए बदलाव
राजस्थान में कारोबारी और व्यापारी माहौल को निवेशकों के लिए अनुकूल बनाने के लिए तमाम बड़े बदलाव भी किए गए हैं । राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, नवीन औद्योगिक क्षेत्रों को भू-खण्ड आवंटन किए जा चुके हैं। इसके साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 और इसके अलावा 9 नई नीतियां भी जारी की जा चुकी हैं ।