क्यों कटा सर्द मौसम में सीकर में बवाल, बाजार बंद को लेकर हुआ ऐलान, टेंशन में सरकार, पढ़ें इस रिपोर्ट में
राजस्थान में मौसम भले ही सर्द हो लेकिन राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। आज सीकर बंद के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला ।

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के विरोध में आज सीकर का बाजार बंद रहा । प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 10 बजे से हो गई थी। बता दें कि सुबह जाट बाजार और कल्याण सर्किल में प्रदर्शन हुए।
युवक ने दी आत्मदाह की चेतावनी
नीमकाथाना जिला समाप्त करने का विरोध इतना उग्र हो गया कि एक युवक ने आत्मदाह की चेतावनी तक दी है। वहीं धोद, खूड़, लोसल पूरी तरह से बंद रहा। कई जगहों पर दुकानदारों और स्थानीयों के बीच झड़प भी देखने को मिली है।
दुकानदारों से हाथापाई
शहर के नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थकों ने दुकानें बंद कराने के लिए दुकानदारों से हाथापाई भी की है। हालात इस कदर खराब हो गए कि पुलिस को माहौल को शांत कराना पड़ा।
सीकर में भारी पुलिस बल की तैनाती
वहीं सीकर में जगह-जगह भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली है । बंद के समर्थन में व्यापारियों ने अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा। सीकर के हालात ऐसे लग रहे थे जैसे शहर में कर्फ्यू लगा हो। कुछ जगहों पर बंद का विरोध करने पर समर्थकों संग झड़प भी देखी गई।
चप्पे-चप्पे पर प्रशासन अलर्ट
सीकर में बंद के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। शहर में चप्पे-चप्पे पर प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा था। शहर में बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी जमीन पर उतर कर हालातों पर नजर बनाए रहे।
क्यों किया गया बंद का आह्वान
बता दें कि INDI गठबंधन के बैनर तले सीकर में बनी संघर्ष समिति ने सीकर से संभाग का दर्जा खत्म होने और नीम का थाना जिला निरस्त करने के विरोध में इस बंद का आह्वान किया गया है। प्रदर्शन में शामिल सभी का कहना है कि जब तक राज्य सरकार मांगों को नहीं मान लेती तब तक आंदोलन भी जारी रखा जाएगा।