Gold Price Today: क्या बजट के दिन सोना बनेगा रॉकेट? 1फरवरी के बाद गोल्ड पर बढ़ जाएगी इंपोर्ट ड्यूटी
Budget Day Gold Price: अगर बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाती है और वैश्विक बाजार में अस्थिरता बनी रहती है, तो 2025 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना सकती हैं. अब सबकी नजरें 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर टिकी हैं, जिससे सोने की कीमतों की दिशा तय होगी.

Gold Price After Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले यूनियन बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो सोने की कीमतों में इजाफा हो सकता है. जुलाई 2024 में सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया था, जिससे सोने के आयात में 104% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें
डॉलर में कमजोरी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1.1% बढ़कर 2,790 डॉलर प्रति औंस हो गई है. भारत में 30 जनवरी 2025 को सोने का भाव पहली बार ₹81,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. डॉलर की गिरावट से विदेशी मुद्रा में सोना खरीदना सस्ता हो जाता है, जिससे इसकी मांग में तेजी देखने को मिल रही है.
बजट 2025 में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने की संभावना
अगर बजट 2025 में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाती है, तो इसकी कीमतों में और उछाल आ सकता है. ज्वैलर्स इंडस्ट्री ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने की अपील की है क्योंकि इससे सोने की तस्करी बढ़ सकती है और भारतीय ज्वैलरी एक्सपोर्ट पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
शॉर्ट और मीडियम टर्म में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के संकेतों के चलते सोने की मांग बढ़ने की संभावना है.
डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने चीन और मैक्सिको पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की धमकी दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हो सकता है. ऐसे में सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है.
क्या 2025 में सोना और महंगा होगा?
अगर बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाती है और वैश्विक बाजार में अस्थिरता बनी रहती है, तो 2025 में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना सकती हैं. अब सबकी नजरें 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर टिकी हैं, जिससे सोने की कीमतों की दिशा तय होगी.