राजस्थान बीजेपी में घमासान ! राजे बाद कई विधायकों ने उठाए सवाल, कटघरे में खड़ी हुई सरकार
बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। परिवहन विभाग पर वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों ने बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है, वहीं टीकाराम जूली ने भी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

जयपुर। प्रदेश की राजनीति में इस वक्त कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के मंत्री और विधायक सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। एक के बाद एक लगातार जनप्रतिनिधियों के आरोपों ने इसे राजनीतिक रूप दे दिया है। बता दें, बीते दिनों ये मुद्दा और भी ज्यादा गर्मा गया था, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अधिकारियों की लापरवाही पर ट्वीट करना पड़ा। जिसके बाद जयपुर से दिल्ली तक खलबली मच गई। एक के बाद अन्य बीजेपी विधायकों ने प्रशासन पर बात न मानने और मनमानी करने के आरोप लगाए। हाल में एक बार फिर बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी का वीडियो वायरल है। जहां वह अधिकारियों संग बैठक में दिल की पीड़ा व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बीजेपी विधायक के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने निशाना साधा है।
"परिवहन विभाग हाईवे पर खुलेआम वसूली कर रहा है"
— एक नजर (@1K_Nazar) April 21, 2025
जो श्रीचंद कृपलानी जी सदन मे बडे धैर्य से जवाब देते थे अब तो सदन के बाहर उनका भी #धैर्य_जवाब_दे_रहा_है. pic.twitter.com/wRGgxgv6as
प्रशासन से दुखी बीजेपी विधायक
वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है, बैठक में बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी कहते नजर आ रहे हैं, परिवहन विभाग हाईवे पर खुलेआम वसूली कर रहा है। अधिकारी भ्रष्ट है। बिना घूस के बात नहीं सुनते हैं। जब ये मेरी बात नहीं सुन रहे हैं तो आम जनता की क्या ही सुनेंगे। उन्होंने कहा, अब सदन के बाहर मेरा धैर्य जवाब दे रहा है। जनता ने हमे चुनकर भेजा है लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं है।
"भ्रष्टाचार की पोल खोलते भाजपा विधायक : "ऊपर से तय" वाली वसूली का खेल"
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) April 19, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी, बेगूं से भाजपा विधायक श्री सुरेश धाकड़ जी और अब निम्बाहेड़ा से भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी जी प्रदेश की भाजपा सरकार की सच्चाई बयां कर रहे है :- सुनिए
परिवहन… pic.twitter.com/GPahY9jqsP
टीकाराम जूली ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक के बयान के बाद इस मसले ने सियासी मोड़ ले लिया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- भ्रष्टाचार की पोल खोलते बीजेपी विधायक, "ऊपर से तय" वाली वसूली का खेल" पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , बेगूं से भाजपा विधायक श्री सुरेश धाकड़ जी और अब निम्बाहेड़ा से भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी जी प्रदेश की बीजेपी सरकार की सच्चाई बयां कर रहे हैं। परिवहन विभाग हाईवे पर खुलेआम वसूली कर रहा है। RTO कहता है- DTO से बात करोDTO कहता है- इंस्पेक्टर से पूछोइंस्पेक्टर कहता है- सब ऊपर तय होता है और बीजेपी के राज में लूट-खसोट का यह एक संगठित चक्र चल रहा है। मुख्यमंत्री जी जनता पूछ रही है ये ऊपर कहाँ सिविल लाइन्स, दिल्ली या गुजरात कहां जा रही है वसूली ?