Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में लाउडस्पीकर पर घमासान! विधायक बोले – अजान से सिर दर्द होता है

Rajasthan Azaan Controversy: राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बहस तेज हो गई है. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अजान की तेज आवाज माइग्रेन और सिर दर्द का कारण बन रही है और इसे रोकने की मांग की. राजस्थान सरकार का कहना है कि सभी धर्मों को कानून के दायरे में रहकर परंपराएं निभानी चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

राजस्थान में लाउडस्पीकर पर घमासान! विधायक बोले – अजान से सिर दर्द होता है

देशभर में इन दिनों धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक बयान देकर इस मुद्दे को और गर्मा दिया है. उन्होंने अजान के दौरान लाउडस्पीकर की तेज आवाज को सिर दर्द और माइग्रेन का कारण बताया और इससे निजात दिलाने की मांग की.

‘अजान की आवाज सिर में दर्द होता है’
जयपुर में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक बालमुकुंद आचार्य ने वकीलों से कहा कि वे इस मामले को कानूनी रूप से चुनौती दें. उन्होंने कहा कि दिन में पांच बार लाउडस्पीकर से आने वाली तेज आवाज से माइग्रेन की समस्या बढ़ जाती है. कृपया इसे रोकने के लिए कानूनी मदद करें. उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको अपना वकील नियुक्त करता हूं, ताकि इस परेशानी से हमें छुटकारा मिल सके. यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों की समस्या है, जो तेज आवाज के कारण परेशान होते हैं.

लाउडस्पीकर पर सरकार का रुख 
राजस्थान सरकार भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे चुकी है. राज्य के विधि मंत्री जोगाराम ने कहा कि सभी धर्मों को अपनी परंपराएं कानून के दायरे में रहकर निभानी चाहिए. किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. अगर जरूरत पड़ी, तो सरकार इस पर सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कानून सभी के लिए समान है, इसलिए धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर कोई भी फैसला सोच-समझकर लिया जाएगा.

कांग्रेस ने बीजेपी विधायक पर किया पलटवार
विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आचार्य पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बालमुकुंद आचार्य का बयान नाटकबाज बाबाओं की तरह है, लेकिन उनके काम शैतानों जैसे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर बीजेपी विधायक को लाउडस्पीकर से सिर में दर्द होता है, तो उनकी ही सरकार को कानून बनाकर इसे बंद करा देना चाहिए.

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर 
यह पहली बार नहीं है जब धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ है. पहले भी कई राज्यों में इस पर रोक लगाने की मांग उठ चुकी है. कुछ जगहों पर नियम बनाए गए हैं कि लाउडस्पीकर की आवाज एक निश्चित डेसिबल से ज्यादा न हो और रात 10 बजे के बाद इसे बंद किया जाए. अब सवाल यह है कि क्या राजस्थान सरकार इस मुद्दे पर कोई नई नीति बनाएगी या फिर यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रहेगा.