Atishi vs BJP Candidate: फंस गई आतिशी! अलका लांबा सबसे बड़ी हार की ओर?
Alka Lamba Defeat: अभी मतगणना जारी है, लेकिन अगर यही ट्रेंड बना रहा तो आतिशी और अलका लांबा दोनों के लिए यह चुनाव मुश्किल भरा साबित हो सकता है. क्या ये नेता आखिरी समय में वापसी कर पाएंगी, या फिर जनता ने इस बार उन्हें किनारे कर दिया है? इसका फैसला जल्द ही होगा!

Delhi Election Results Live: दिल्ली की सियासी जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और मंत्री आतिशी जहां घिरती नजर आ रही हैं, वहीं कांग्रेस की अलका लांबा भी अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार की ओर बढ़ती दिख रही हैं. शुरुआती रुझानों में ये दोनों दिग्गज नेत्रियां संघर्ष करती नजर आ रही हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
क्या मुश्किल में हैं आतिशी?
दिल्ली सरकार में अहम जिम्मेदारी संभालने वाली आतिशी इस बार अपनी सीट पर कड़ी टक्कर झेल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनके खिलाफ माहौल धीरे-धीरे बनता दिख रहा है. विपक्षी दलों ने उनके कामकाज और शिक्षा नीति को लेकर सवाल उठाए, जिससे उनकी राह आसान नहीं दिख रही. हालांकि, अभी कुछ दौर की मतगणना बाकी है, लेकिन शुरुआती रुझानों ने AAP खेमे की चिंता जरूर बढ़ा दी है.
अलका लांबा के लिए मुश्किल घड़ी!
कभी कांग्रेस की दमदार नेता मानी जाने वाली अलका लांबा इस बार अपनी सबसे बड़ी हार का सामना कर सकती हैं. उनके क्षेत्र में जनता का झुकाव बीजेपी की ओर जाता दिख रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की रणनीति में कमी और दिल्ली में पार्टी की कमजोर पकड़ ने अलका लांबा की स्थिति और खराब कर दी है.
आगे क्या होगा?
अभी मतगणना जारी है, लेकिन अगर यही ट्रेंड बना रहा तो आतिशी और अलका लांबा दोनों के लिए यह चुनाव मुश्किल भरा साबित हो सकता है. क्या ये नेता आखिरी समय में वापसी कर पाएंगी, या फिर जनता ने इस बार उन्हें किनारे कर दिया है? इसका फैसला जल्द ही होगा!