पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी पर ‘फायर’ हुए गहलोत, कहा- उनके मन में...
पेपर लीक मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आज राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर घेरा।

जोधपुर पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान गहलोत प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे और एक के बाद एक कई सवाल भी खड़े किए। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के लिए गए फैसलों को वर्तमान सरकार बदल रही है। पता नहीं उनके मन में क्या है?
निरस्त किए गए जिलों को लेकर बोले गहलोत
जिलों को निरस्त किए जिलों को लेकर भी गहलोत ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में और जिलों की आवश्यकता थी। लेकिन इन्होंने जिलों को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा जानबूझ कर किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जब मैं स्कूलों में जाता था तो छोटे-छोटे बच्चे अंग्रेजी में बात किया करते थे, लेकिन इस सरकार ने बच्चो को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित कर दिया है।
पेपर लीक को लेकर किया वार
पेपर लीक मामले को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि देश में 70 जगह पेपर लीक हुए। सरकार इसे जानबूझ कर लंबा खींच रही है। इस पर केंद्र के साथ मिलकर बड़ी रणनीति बनानी चाहिए थी। प्रदेश सरकार इसलिए मामला खींच रही ताकि पिछली सरकार पर आरोप लगा सके। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। चाहे गिरफ्तारी करनी हो या निरस्त करना हो।
गजेंद्र सिंह शेखावत को दी नसीहत
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि शेखावत हमारे घर के मंत्री है। शेखावत को घर का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत को नसीहत देते हुए कहा कि उनके पास टूरिज्म विभाग है तो वो राजस्थान के टूरिज्म के लिए कुछ करें।