Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"BJP-RSS का मकसद विपक्ष को कुचलना", जमकर बरसे अशोक गहलोत, कही दी बड़ी बात

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP-RSS पर सरकारी संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा ईडी का इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए किया जा रहा है। जानें गहलोत ने और क्या कहा।

"BJP-RSS का मकसद विपक्ष को कुचलना", जमकर बरसे अशोक गहलोत, कही दी बड़ी बात

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत इन दिनों जमकर 'फायर' हो रहे हैं। पहले प्रदेश सरकार तो अब उन्होंने बीजेपी केंद्र नेतृत्व के साथ आरएसएस को आड़े हाथ लिया। गहलोत ने X पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट का भी जिक्र किया। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, BJP-RSS पिछले 10 सालों से सरकारी संस्थाओं पर दबाव बनाकर अपने इशारे पर नचवा रही है। हालत इतनी खराब है, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने कहा था, न्यायपालिका पर दबाव है। आज पूरा देश ऐसी घटनाओं से चिंता में हैं। 

RSS पर बरसे अशोक गहलोत

अशोक गहलोत बीजेपी के साथ आरएसएस पर जमकर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया, आरएसएस शुरूआत से ही सरकार का अंग बनना चाहती थी। आजादी की लड़ाई में भी आरएसएस अंग्रेजों के साथ मिलकर उतरी थी। उस वक्त न इन्हें जनता की परवाह थी और काम  की लेकिन अब ये लोग जनता को लुभाने और दिखावा करने का काम करते हैं। इनका उद्देश्य देश का विकास नहीं बल्कि सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर विपक्षी नेताओं के साथ जनता को परेशान करना है। 

सुप्रीम कोर्ट के बयान पर दिया रिएक्शन

पूर्व सीएम यही नहीं रूके। उन्होंने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी को लगाई फटकार का भी जिक्र किया। कहा, यहां अब अदालत कह चुकी है, इडी की मंशा केवल लोगों को किसी तरह आरोपी बनाकर जेल में बंद करना है। कोर्ट की टिप्पणी से साफ है, बीजेपी ईडी का इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए कर रही है।