AAP Safe House in Delhi: चुनावी नतीजों से पहले AAP की बड़ी चाल? दिल्ली में ‘सेफ हाउस’ तैयार करने का आरोप!
AAP vs BJP Delhi Politics: दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लग रहे हैं कि वह राजधानी में तोड़फोड़ की रणनीति बना रही है और इसके लिए गुप्त ठिकाने यानी 'सेफ हाउस' तैयार कर रही है.

Delhi Election Results: दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लग रहे हैं कि वह राजधानी में तोड़फोड़ की रणनीति बना रही है और इसके लिए गुप्त ठिकाने यानी 'सेफ हाउस' तैयार कर रही है.
क्या दिल्ली में साजिश रच रही है AAP?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि चुनावी नतीजों से पहले AAP रणनीतिक रूप से कुछ स्थानों पर ऐसे सेफ हाउस बना रही है, जहां से कार्यकर्ताओं को संगठित किया जा सके. सूत्रों का दावा है कि इन ठिकानों का इस्तेमाल राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने और विरोध प्रदर्शन को संगठित करने के लिए किया जा सकता है.
विपक्ष का आरोप – “अराजकता फैलाने की तैयारी”
बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर AAP पर निशाना साधा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि AAP को चुनावी हार का डर सता रहा है और इसलिए वह “तोड़फोड़ और अराजकता” की राजनीति कर रही है. एक बीजेपी नेता ने कहा, "अगर AAP को हार का अंदाजा हो गया है, तो वे अब सड़कों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे."
AAP का बचाव – “सिर्फ अफवाहें”
AAP ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह सिर्फ विपक्ष का प्रोपेगेंडा है. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर झूठ फैला रही है ताकि चुनावी नतीजों से पहले माहौल बिगाड़ा जा सके.
अब सवाल यह है कि क्या ये आरोप सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी हैं, या सच में AAP किसी बड़ी योजना पर काम कर रही है? इसका जवाब जल्द ही सामने आएगा.