राज्यपाल के हेलिकॉप्टर में धमाके के कुछ घंटों बाद हीजयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, कराई गई सुरक्षित लैंडिंग
रविवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फट गया। जानकारी के मुताबिक, विमान जयपुर से देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चेन्नई के लिए उड़ान भरा था। लेकिन टायर फटने की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जरिए विमान के चालक दल को मिली।

राजस्थान में लगातार दो दिन हवाई सफर के दौरान हुई विमान की दिक्कतों ने सुर्खियां बटोर ली है। पहले शनिवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में धुआं निकलने की खबर ने सभी को हिला दिया था, तो अब जयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटने से हड़कंप मच गया है। क्या है पूरी बात, जानिए विस्तार में...
जयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का फटा टायर
रविवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फट गया। जानकारी के मुताबिक, विमान जयपुर से देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चेन्नई के लिए उड़ान भरा था। लेकिन टायर फटने की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जरिए विमान के चालक दल को मिली, जिसके बाद फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्पाइसजेट का फ्लाइट एसजी-9046 के जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दूसरे मेन टायर में समस्या आ गई। जयपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान चालक दल को सूचित किया कि रनवे पर टायर का एक टुकड़ा मिला है। इस खबर से लोग परेशान हो गए हैं।
कराई गई लैडिंग, लोगों ने ली चैन की सांस
जैसे ही टायर फटने की खबर लोगों तक पहुंची, सभी हैरान रह गए। लेकिन फिर टायर में खराबी होने के बावजूद जब विमान के अन्य सभी ऑपरेशन और पैरामीटर सामान्य मिले तो फ्लाइट क्रू मेंबर गंतव्य की ओर जारी रखा और चेन्नई पहुंचने पर एयरपोर्ट पर विमान को एहतियातन उतारा गया। चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट को सामान्य ब्रेकिंग का उपयोग करके सुरक्षित उतरा गया। पार्किंग के बाद विमान की जांच में पता चला कि दूसरे मेन पहिये के टायर से एक परत गायब मिली। अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट पर अधिकारियों की तत्परता के कारण विमान को एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी।
शनिवार को राज्यपाल के विमान में हुई थी दिक्कत
इस घटना से एक दिन पहले ही राज्यपाल के विमान में हुई गड़बड़ी ने सुर्खियां बटोरी थीं। शनिवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में जयपुर के लिए उड़ान भरते वक्त कुछ ही मीटर ऊपर जाने पर छोटा सा धमाका हुआ और धुआं निकलने लगा था। हेलीकॉप्टर में स्पार्किंग के तुरंत बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा गया था।