राजस्थान की जनता को लगने वाला है बड़ा झटका, बंद होने जा रही है फ्री बिजली योजना ! आखिर क्या है इस फैसले की वजह
राजस्थान की जनता को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल प्रदेश की जनता को अब शायद फ्री बिजली न मिले। सरकार क्यों लेने वाली है ये फैसला और क्या इसका कोई प्लान बी भी है ? जानिए-

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना को ठीक नहीं बताया है। बता दें कि प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 200 से 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। इससे पहले भी कांग्रेस की सरकार में एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलती थी। जब से सरकार बदली उसके बाद मुफ्त बिजली योजना को केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर बिजली योजना के अधीन किया गया। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से इसे ठीक नहीं बताया है।
दरअसल जोशी जयपुर में नवीकरणीय ऊर्जा पर आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य में लंबे समय तक मुफ्त बिजली देना ठीक नहीं है। इसी वजह से केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर बिजली योजना लाई है, ताकि लोग खुद बिजली का उत्पादन कर सकें। लोग खुद मुफ्त बिजली प्राप्त करें और बिजली सप्लाई भी कर सकें। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को सक्षम बनाने का काम कर रही है।
राजनीतिक कारणों से फ्री बिजली देना ठीक नहीं
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि कई राज्यों में राजनीतिक कारणों से मुफ्त बिजली दी जा रही है जोकि उचित नहीं है। लंबे समय तक मुफ्त बिजली देने से राज्य पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वो उन सभी राज्यों की बात कर रहे हैं जो कई सालों से मुफ्त बिजली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कोशिश है कि मुफ्त बिजली की जगह उपभोक्ताओं को इस तरह सक्षम बनाएं कि वो न केवल सस्ती बिजली का उपयोग कर सकें। बल्कि एक्स्ट्रा बिजली को ग्रिड में सप्लाई कर सकें।
बता दें कि इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। इस मुद्दे पर सीएम ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र सरकार नई नीति लाने वाली है। पीएम सूर्य घर योजना देश के लिए वरदान साबित होगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत करोड़ों घरों की छतों पर रूफटॉप सयंत्र लगेंगे । जिससे लोग बिजली का उत्पादन करेंगे। सीएम ने कहा कि राजस्थान में 5 लाख घरों पर रूपटॉप सयंत्र लगाए जाने का काम हो रहा है। प्रदेश सरकार जल्द लक्ष्य को पूरा करेगी। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।