Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कौन बनेगा दिल्ली का मुखिया? राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बता दिया!

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। लेकिन सवाल अब ये कि आखिर सीएम कौन बनेगा?

कौन बनेगा दिल्ली का मुखिया? राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बता दिया!

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री (सीएम) के चयन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

मुख्यमंत्री चयन की प्रक्रिया:

भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इस संदर्भ में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे, वह दिल्ली के लिए उपयुक्त होगा।

मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार:

भा.ज.पा. में कई वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें पूर्व विधायक विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं। इनमें से कुछ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात भी की है।

मंत्रिमंडल गठन की संभावनाएं:

मंत्रिमंडल गठन में जातिगत और सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा। अनुसूचित जाति (एससी) से चार विधायक, सिख समाज से तीन विधायक, महिला विधायकों की संख्या चार और जाट समाज से प्रवेश वर्मा जैसे नेता संभावित मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा, वैश्य समाज से बिजेंद्र गुप्ता और ब्राह्मण समाज से कपिल मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा और सतीश उपाध्याय के नाम भी चर्चा में हैं।

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भा.ज.पा. में विचार-विमर्श जारी है। पार्टी नेतृत्व जल्द ही इस पर निर्णय लेगा, जो दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा।