भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार होगा या नहीं ? क्या बोले राधा मोहन दास अग्रवाल
एक ओर जहां सर्द मौसम है तो वही दूसरी ओर राजस्थान में इन दिनों सियासी तपीश बढ़ी हुई है. दावा किया जा रहा कि है जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा हाई है । इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की छुट्टी कर सकते हैं। साथ ही खबर यह भी है कि कई विधायकों को आने वाले समय में मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सियासी गलियारों से उठ रही इन खबरों के बाद अब कई मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में जुट गए हैं ।
संविधान का किया जिक्र
तमाम खबरों के बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान या भारत के संविधान में ऐसा नहीं लिखा है कि 15 फीसदी से कम विधायकों को मंत्री बनाने पर सरकार नहीं चल सकती।
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कुर्सी बचाने के लिए जिस विधायक को चाहा उसे मंत्री बना दिया गया। लेकिन यह बीजेपी की सरकार है।
‘मंत्रिमंडल में फेरबदल का फैसला मुख्यमंत्री का’
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में अगर फेरबदल होगा तो इसका फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि मौजूदा मंत्रियों से काम चल रहा है तो ऐसे ही काम चलेगा और अगर उनको लगता है कि कुछ और विधायकों को जोड़ा जाना है तो वो इस पर काम करेंगे । उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि कोई मंत्री अपना दायित्व नहीं निभा रहा है और उस पर कार्रवाई करनी है तो केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री बात करेंगे। ये उनका अधिकार है । वहीं 6 खाली सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को आवश्यकता होगी तो ही वो इन खाली सीटों को लेकर रणनीति बना सकते हैं।