Rajasthan Weather Update: बढ़ गई किसानों की टेंशन, कहीं तापमान तो कहीं बारिश- हवा का प्रकोप, 7 जिलों में येलो अलर्ट
शुक्रवार सुबह भरतपुर के वैर में सबसे अधिक 12 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही बयाना, रूपवास और कांमा में नौ मिमी, सीकर में आठ मिमी, अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया, भरतपुर के नदबई में सात मिमी, भुसावर में छह मिमी और सैपऊ में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई।

Rajasthan Weather Update: एक तरफ होली का उल्लास है, तो दूसरी ओर किसानों की चिंता। दरअसल होली के मौके पर मौसम विभाग ने जो भविष्यवानणी की थी, मौसम ने उसी हिसाब से करवट ली है। जिसके बाद कहीं पर बूंदा-बांदी हुई है, तो कई फसलें खराब होने का डर है। तो दूसरी ओर चिंता की बात ये है कि राजस्थान के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन इलाकों के किसानों की बढ़ गई चिंता
शुक्रवार सुबह भरतपुर के वैर में सबसे अधिक 12 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही बयाना, रूपवास और कांमा में नौ मिमी, सीकर में आठ मिमी, अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया, भरतपुर के नदबई में सात मिमी, भुसावर में छह मिमी और सैपऊ में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
यहां रहेगा तेज हवा का प्रकोप
अब आने वाले दिनों में भी मौसम करवट लेता दिखाई देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीकर, अलवर, करौली जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है।
इन 7 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन 7 जिलों में जयपुर, दौसा, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और झुंझुनूं शामिल हैं। वहीं, यहां पर बादलों के गरजने की बात भी कही गई है। साथ ही हवा का प्रकोप भी रहेगा। यहां हवा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही साथ कुछ जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से 6.6 डिग्री ज्यादा है।