Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के बीच फूटा पानी का फव्वारा, ONGC ने जांची बोरवेल से निकलने वाली गैस

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में बोरवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी का फव्वारा फूटा, जिससे पूरा खेत तालाब में बदल गया। इस घटना के कारण 500 मीटर का इलाका खाली कराना पड़ा। ऐसे में प्रशासन और ONGC की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बोरवेल से निकल रही गैस की जांच की और इसको सामान्य बताया।

जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के बीच फूटा पानी का फव्वारा, ONGC ने जांची बोरवेल से निकलने वाली गैस

जैसलमेर के मोहनगढ़ में हैरान कर देने वाली खबर ने सभी को चौंका दिया है,  ट्यूबवेल की खुदाई के बीच में जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा था। 27 बीडी के चक तीन जोरावाला माइनर में निकल रहे पानी के फव्वारे की वजह से खेत तालाब में बदल गया। दरअसल पानी के दबाव के कारण 15 से 20 फीट में गहरा गड्ढा हो गया था।

पानी का वेग देखकर प्रशासन ने 500 मीटर के दायरे का इलाका खाली करा दिया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं ONGC के अधिकारियों ने जमीन से निकलने वाली गैस की भी जांच की।

बोरवेल की खुदाई में फूटी पानी की धार

बता दें कि बीते शनिवार को बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खुदाई की जा रही थी। यहां पर करीब 850 फीट खुदाई की ही गई थी, कि अचानक से तेज पानी का फव्वारा फूट पड़ा, यह फव्वारा जमीन से करीब 4 फीट ऊपर उठने लगा था। इस पानी के कारण मौके पर गड्डा बन गया था। इस बोरवेल की खुदाई कर रही भारी भरकम मशीन ट्रक के साथ गड्ढे में धंस गई है। इस मौके को देखकर मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी और आसपास रहने वाले ग्रामीण लोग मौके से दूर भाग गए थे। इसके बाद वहां के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस, प्रशासन और भू जल विभाग को दी थी, जिसके बाद से यहां की जांच चल रही थी।

बोरवेल से निकल रही गैस की जांच

इस मामले पर उप तहसीलदार ललित चारण ने कहा कि ONGC अधिकारियों ने बोरवेल से निकलने वाली गैस किया और इसको सामान्य करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने गैस से किसी को भी खतरा होने से भी इनकार कर दिया। अब इस पानी की धार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।