Marriage Dates: 2025 में सिर्फ 40 दिन ही शादी के लिए शुभ, जानें कौन से महीने हैं खास ?
Hindu Marriage Dates 2025: जानिए साल 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त कौन से हैं। जनवरी से दिसंबर तक महीनेवार विवाह की तारीखें, जुलाई से अक्टूबर तक क्यों नहीं हैं कोई मुहूर्त? पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

नये साल की शुरुआत के साथ विवाह मुहूर्त का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आमतौर पर शादी के लिए शुभ मूहुर्त 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के साथ शुरू हो जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही है लेकिन 2025 में कुल 40 दिन तक शादी के मुहूर्त है। पिछले इनकी संख्या लगभग 49 थी। ऐसे आप भी शादी करने की सोच रहे हैं तो इन मुहूर्तों को पहले देख लें।
2025 के शुभ मुहूर्त
जनवरी में 16,18,21 और 22 तारीख शुभ है। तो फरवरी में 7, 13, 14, 18, 20, 21, 25 तारीख है। जबकि मार्चे में 5-6 तारीख के केवल दो मुहूर्त है। हालांकि अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 25, 29, 30 कुल मिलाकर 8 मुहू्र्त हैं। जहां मांगलिक कार्य किये जा सकेंगे। मई में 5, 6, 7, 8, 17, 28 तारीख, जून में 1, 2, 4, 7, 8 तारीख को सहालग रहेगी। इसके जुलाई से लेकर अक्तूबर तक कोई भी मुहूर्त नहीं है। नवंबर में 22, 23, 25, 30 और दिसंबर में 4,11 दो दिनो तक मांगलिक कार्य किये जा सकेंगे।
जुलाई से अक्टूबर तक नहीं कोई मुहूर्त
बता दें, जुलाई-अगस्त-सितंबर और अक्टूबर में एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं और देवशयन लगने के कारण इन महीनों में कोई भी मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं होगा। इससे इतर मार्च-अप्रैल में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा और मलमास की शुरुआत होगी। इस दौरान भी शादी-ब्याह जैसे कार्य नहीं किये जाते हैं। दिसंबर में 15 दिसंबर से खरमास लग रहा है जो 14 जनवरी 2026 तक चलेगा। यही कारण है, दिसंबर में केवल दो दिन 4 और 11 तारीख को तिलक-शादी जैसे कार्यक्रम किये जा सकेंगे।