Viral Video: सरकार स्कूल की बच्चों ने खोली पोल, देखते रहे सांसद, Watch वीडियो
एक वायरल वीडियो में बच्चों ने सरकारी स्कूल की पोल खोल दी, जहां शिक्षक पढ़ाने नहीं आते। कांग्रेस सांसद के सामने बच्चों की बातचीत ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है।

जयपुर। कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं लेकिन कई बार वह लोगों की पोल भी खोल देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कांग्रेस सांसद बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछ रहे होते हैं लेकिन इस दौरान छात्र कहते हैं शिक्षक उन्हें पढ़ाने नहीं आते और यहां पढ़ाई भी नहीं होती। जिस पर सांसद बिल्कुल चुप हो गए। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बच्चों से टीचर्स के बारे में पूछा तो...स्कूली छात्राओं ने खोल दी पोल...!!
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) March 8, 2025
बालोतरा जिले के गोदारों की बस्ती दानपुरा का वीडियो। pic.twitter.com/vzKO0RVZNs
बच्चों ने खोली स्कूल की पोल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल वीडियो बालोतरा जिले का है। जहां गोदारों की बस्ती दानपुरा में कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वह सरकारी स्कूल के बच्चों से बातचीत करते दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है, सांसद गाड़ी में बैठे हुए हैं और वह बाहर खड़े बच्चों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान विधायक बच्चों से पूछते हैं, तुम लोगों ने आज क्या पढ़ाई। जि पर छात्र कहते हैं, टीचर तो आए ही नहीं। बच्चों का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा-बच्चों ने सांसद के सामने सरकारी स्कूल की पोल खोल दी। जहां टीचर पढ़ाने नहीं आते। अन्य ने लिखा यही आज के समाज की सच्चाई है। बहरहाल, इस बारे में आपका क्या कहना है।