Rajasthan Education News: अब नहीं होगा वाइस प्रिंसिपल का प्रमोशन, जानिए सरकार का नया फैसला
Vice Principal Post Removed: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने वाइस प्रिंसिपल पद को खत्म कर वरिष्ठ व्याख्याता का नया पद सृजित किया है। जानिए इससे स्कूलों और शिक्षकों पर क्या असर होगा।

राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग ने वाइस प्रिंसिपल पद को खत्म करने का निर्णय लिया है, जो कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 2022 में सृजित किया गया था। अब इस पद पर कोई नई नियुक्ति या प्रमोशन नहीं होगा। मौजूदा अधिकारी के रिटायर होने या ट्रांसफर पर यह पद स्वत: समाप्त हो जाएगा।
इसकी जगह अब सीनियर सेकंडरी स्कूलों में 'वरिष्ठ व्याख्याता' (Senior Lecturer) का नया पद सृजित किया गया है, जिसका पे-लेवल 14 रखा गया है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग इसे एक व्यावहारिक और दूरदर्शी फैसला मान रहे हैं, जो स्कूलों की असल ज़रूरतों के अनुरूप है।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि लेक्चरर पहले से ही 9 साल की सेवा के बाद पे-14 में आ रहे हैं। 2016 से पहले नियुक्त हुए 20 हजार से अधिक लेक्चरर्स इस वेतनमान में पहले से कार्यरत हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम सीधी भर्ती और प्रमोशन के अवसरों को बढ़ावा देगा।
पिछली सरकार द्वारा सृजित किए गए 12,421 वाइस प्रिंसिपल पदों की वजह से स्कूलों में 12 हजार लेक्चरर की कमी हो गई थी, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता पर भी असर पड़ा। वाइस प्रिंसिपल के पास सप्ताह में सिर्फ 18 पीरियड होते थे, जबकि लेक्चरर्स को 33 पीरियड लेने पड़ते हैं। अब इन बदलावों से छात्रों को और अधिक शिक्षण समय मिल सकेगा।
अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रवक्ता देवनारायण गुर्जर ने इसे एक शिक्षा-केंद्रित निर्णय बताया, जिससे बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।