Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

वसुंधरा राजे: कभी गहनों वाली महारानी, आज बीजेपी की साइलेंट स्ट्रैटेजिस्ट...क्या 2029 की तैयारी है शुरू?

Vasundhra Raje 2029 Political Strategy: वसुंधरा राजे की सियासत में वापसी की तैयारी, पर्दे के पीछे चल रही रणनीति क्या 2029 की ओर इशारा है? जानिए एक 'साइलेंट स्ट्रैटेजिस्ट' की दिलचस्प कहानी।

वसुंधरा राजे: कभी गहनों वाली महारानी, आज बीजेपी की साइलेंट स्ट्रैटेजिस्ट...क्या 2029 की तैयारी है शुरू?
वसुंधरा राजे की सियासत में वापसी की तैयारी

राजस्थान की राजनीति में अगर किसी एक नाम को लेकर सस्पेंस सबसे ज़्यादा रहा है, तो वह हैं वसुंधरा राजे। कभी गहनों से सजी धजी "राजघराने की रानी" के तौर पर पहचान बनाने वाली वसुंधरा अब बीजेपी की साइलेंट लेकिन पावरफुल स्ट्रैटेजिस्ट बन चुकी हैं। वो कम बोलती हैं, लेकिन जब भी बोलती हैं, पूरे प्रदेश में हलचल मच जाती है।

2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से उन्हें साइडलाइन किया गया, उस पर काफी बातें हुईं। न तो उन्हें चेहरा बनाया गया और न ही प्रचार में फ्रंट पर लाया गया। लेकिन वसुंधरा चुप रहीं। किसी बयान से खुद को हेडलाइन में लाने की बजाय उन्होंने संगठन की हर बात मानी सिर्फ ऊपर से। अंदर क्या चल रहा था, ये सिर्फ वे और उनकी डायरी जानती है।

राजनीतिक पंडित कहते हैं कि वसुंधरा हार मानने वालों में से नहीं हैं। वे अभी भी राजस्थान बीजेपी में एक पावर सेंटर हैं। उनके समर्थक विधायकों की चुप्पी और पाला बदलने वालों की सक्रियता आज भी पार्टी के अंदर उनके असर को ज़िंदा रखती है।

2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही वो प्रचार से दूर रही हों, लेकिन सूत्रों की मानें तो 2029 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। वसुंधरा अब खुलकर मैदान में नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे रहकर रणनीति बना रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी टीम को एक्टिव कर दिया है कुछ दिल्ली में, कुछ जयपुर में।

उनका राजनीतिक सफर भी कम दिलचस्प नहीं रहा। 2003 और 2013 में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आईं वसुंधरा ने दो बार मुख्यमंत्री बनकर यह साबित किया कि वोटर उन्हें 'राजसी अंदाज़' में भी स्वीकार करता है। लेकिन फिर केंद्र से खींचतान, नई पीढ़ी के नेताओं का उदय, और खुद की 'छवि' को लेकर पार्टी की असहजता ने उन्हें एक साइडलाइन लीडर बना दिया।

आज, जब सोशल मीडिया पर "#BringBackVasundhara" ट्रेंड करता है, तो यह सवाल भी उठता है क्या वसुंधरा 2029 में एक बार फिर ‘रिटर्न ऑफ द क्वीन’ की कहानी लिखेंगी?