Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर की रंगीनियों में डूबे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, आमेर की शाही भव्यता से लेकर सिटी पैलेस की मेजबानी तक

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहुंचे जयपुर, आमेर महल और सिटी पैलेस का दौरा, दीया कुमारी ने किया स्वागत। जानिए यात्रा का पूरा शेड्यूल और सांस्कृतिक अनुभव।

जयपुर की रंगीनियों में डूबे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, आमेर की शाही भव्यता से लेकर सिटी पैलेस की मेजबानी तक
जयपुर की रंगीनियों में डूबे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों एक खास मेहमान की मेजबानी कर रही है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने भारत दौरे के दूसरे चरण में सोमवार देर शाम जयपुर पहुंचे, जहां उनका राजसी अंदाज़ में स्वागत हुआ। लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से लेकर रामबाग पैलेस में शाही आतिथ्य तक, हर पल ने भारत की संस्कृति और रंग को बखूबी दर्शाया।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जेडी वेंस का जयपुर आगमन राजनीतिक नहीं, बल्कि संस्कृति और विरासत से जुड़ाव का प्रतीक बन गया। मंगलवार सुबह 9 बजे उन्होंने आमेर महल का दौरा किया, जहां उन्हें पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में हाथी पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। शीश महल, दीवाने खास और मानसिंह महल में की गई उनकी यात्रा ने उन्हें भारत की स्थापत्य कला का मुरीद बना दिया।

अमेरिकन उपराष्ट्रपति के आगमन के चलते आमेर महल को दोपहर तक आम पर्यटकों के लिए बंद रखा गया, ताकि यह यात्रा पूरी गरिमा और सुरक्षा के साथ पूरी हो सके। जयपुर की सड़कों पर अमेरिका और भारत के झंडों ने दोनों देशों के गहरे रिश्तों की छवि को खूबसूरती से उभारा।

दिन की दूसरी अहम गतिविधि रही RIC (राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर) में जेडी वेंस का भाषण, जहां उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते दायरे पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात ने इस दौरे को औपचारिक आयाम भी दिया।

23 अप्रैल की सुबह वेंस ताजमहल की भव्यता को देखने आगरा रवाना हुए, और दोपहर में वापस जयपुर लौटकर सिटी पैलेस का दौरा किया। यहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उनका स्वागत किया और पारंपरिक राजस्थानी भोज की मेजबानी की। अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के अंतिम दिन 24 अप्रैल को वे सुबह 6:30 बजे वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे।