अमेरिका-चीन ट्रेड वार पर ब्रेक के संकेत, ट्रंप बोले- अब नहीं चाहिए ज्यादा टैरिफ
अमेरिका-चीन के बीच लंबे समय से चल रही टैरिफ वॉर पर अब ब्रेक लग सकता है। ट्रंप ने टैरिफ घटाने की इच्छा जताई है ताकि उपभोक्ता खरीदारी कर सकें। जानिए क्या है नया अपडेट।

अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे अब इस व्यापार युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने हाल ही में चीन से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ 245 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
ट्रंप का बयान वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सामने आया। उन्होंने साफ कहा कि वह टैरिफ को और ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते क्योंकि इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं की खरीदारी की क्षमता पर असर पड़ेगा। उनका मानना है कि अधिक टैक्स लगने से लोग खरीददारी बंद कर देंगे, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ही नुकसान होगा।
ट्रंप का रुख बदला, अब टैरिफ में नरमी की चाहत
ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग खरीदारी करें। अगर टैक्स बहुत ज्यादा हो जाएंगे तो लोग खरीदना बंद कर देंगे। मैं कम टैरिफ रखना चाहता हूं ताकि आम लोगों पर बोझ न बढ़े।” ट्रंप के इस बयान को विशेषज्ञ अमेरिका की बदलती रणनीति के रूप में देख रहे हैं। इससे पहले खुद ट्रंप ही थे जिन्होंने चीन पर टैरिफ की मार शुरू की थी।
चीन पर 245% टैक्स और बातचीत की उम्मीद
अब जबकि अमेरिका ने चीन पर टैरिफ 245% तक बढ़ाया है, वॉशिंगटन इस बात को लेकर सतर्क हो गया है कि कहीं यह कदम खुद उसके लिए ही भारी न पड़ जाए। वाइट हाउस के मुताबिक, चीन को छोड़कर बाकी 75 से ज्यादा देशों से अमेरिका व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि वह टकराव नहीं चाहता लेकिन झुकेगा भी नहीं। अगर अमेरिका सम्मान के साथ बातचीत करता है, तो चीन तैयार है।
ट्रंप ने दिए संकेत, हो सकता है समझौता
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका-चीन संपर्क में हैं और बातचीत की संभावनाएं बनी हुई हैं। हालांकि उच्च-स्तरीय वार्ता पर उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर माना कि टैरिफ वॉर दोनों देशों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।